Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सर्दी के मौसम में जैसलमेर घूमने के लिए है परफेक्ट डेस्टिनेशन, जानें क्या हैं यहां पर खास

राजस्थान के जैसलमेर में सर्दियों के मौसम में रेगिस्तान सफारी, ऊंट की सवारी और टीलों पर कैम्पिंग का आनंद लें। 'गोल्डन सिटी' जैसलमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा आपकी यात्रा को यादगार बना देगा।

सर्दी के मौसम में जैसलमेर घूमने के लिए है परफेक्ट डेस्टिनेशन, जानें क्या हैं यहां पर खास

हमारे देश में लोगों के घूमने के लिए कई जगह हैं, लेकिन इसमें से  राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है जहां पर लोग साल भर आते रहते हैं। लेकिन नवंबर महीने में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है और सर्दी बढ़ने के साथ-साथ टूरिज्म भी बढ़ता रहता है। सर्दी का मजा उठाने के लिए थार का रेगिस्तान बहुत ही शानदार विकल्प है, इस मौसम में यहां के खाने का स्वाद भी बढ़ जाता है। सर्दी के मौसम में जैसलमेर में घूमने की कई जगह हैं।

बता दें कि रेगिस्तान में बसे इस शहर को 'गोल्डन सिटी' भी कहते हैं, इस सीजन में ये शहर सबसे ज्यादा चमकता है। रेगिस्तान में रेत के टीलों पर चलती ठंडी हवाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए काफी फेमस है। लोग इस सीजन में कैपिंग, ऊंट की सवारी और सोनार फोर्ट में घूमने का एक अलग ही अनुभव होता है।

कैपिंग ट्रिप को बना देगा यादगार

इस सीजन में लोग रेगिस्तान के बीच में कैंपिंग करने के लिए दूर-दूर से आते हैं, जिससे उनकी ट्रिप यादगार बन जाती है। यहां के सैम ड्यून्स से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा काफी ज्यादा शानदार लगता है। इसके अलावा यहां पर रेगिस्तान सफ़ारी करने को भी मिल जाएगी, साथ ही  खुले कैम्प फायर करके आपकी ट्रिप का मजा दोगुना हो जाएगा। आप जीप या फिर ऊँट की सवारी करके टूर पर निकल सकते हैं।

बता दें कि जैसलमेर में ऊंट की सवारी कम दूरी के लिए की जाती है। तो वहीं आप रेत के टीलों और रेगिस्तान के स्थानीय जीवन को देखने के लिए जीप से रेगिस्तान सफारी को एंजॉय कर सकते हैं।

सर्दियों में कैसा रहता है तापमान

जैसलमेर में सर्दी का असर कम देखने को मिलता है और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहता है। लेकिन रात के मौसम में पारा थोड़ा नीचे आ जाता है और 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। सर्दियों के समय में आसमान ज्यादातर साफ रहता है और इस वजह से ही टीलों पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा कमाल का होता है।