Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान बॉर्डर पर संदिग्ध हलचल, जैसलमेर के पास बांग्लादेशी युवक घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया

जैसलमेर बॉर्डर पर BSF ने एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा। सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी, युवक की संदिग्ध गतिविधियों से खड़ा हुआ अलर्ट।

राजस्थान बॉर्डर पर संदिग्ध हलचल, जैसलमेर के पास बांग्लादेशी युवक घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया

रेगिस्तान की चुप्पी के बीच जैसलमेर के सीमावर्ती इलाके में बीती रात कुछ ऐसा हुआ जिसने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के करीब सम थाना क्षेत्र में एक बांग्लादेशी युवक संदिग्ध हालात में घूमते हुए पकड़ा गया। उसका नाम है मोहम्मद फैजल, जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने हमीरा की बस्ती के पास गिरफ्तार किया।

जब जवानों ने फैजल से सवाल-जवाब शुरू किए तो वह घबरा गया। उसके पास किसी तरह की वैध पहचान नहीं थी, और न ही कोई ठोस जवाब। बाद में पूछताछ में उसने खुद को बांग्लादेश का नागरिक बताया। इसके बाद उसे सम थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां से अब वह संयुक्त जांच एजेंसियों की कस्टडी में है।

सम थानाप्रभारी सुरजाराम का कहना है कि फैजल के पास कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सीमित क्षेत्र में उसकी मौजूदगी किसी खतरे से कम नहीं मानी जा सकती। यही वजह है कि अब उसे लेकर IB, RAW, मिलिट्री इंटेलिजेंस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां पड़ताल में जुट गई हैं।

यह पहला मामला नहीं है। राजस्थान के सीमाई जिले जैसे बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर पहले भी ऐसे कई मामलों के गवाह बन चुके हैं, जहां घुसपैठियों ने अलग-अलग तरीकों से सीमा पार करने की कोशिश की। कुछ को मार गिराया गया, तो कुछ संदिग्ध दस्तावेजों के साथ पकड़े गए।

इस तरह की घटनाएं हमें एक बार फिर याद दिलाती हैं कि सीमा सिर्फ जमीन की लकीर नहीं, बल्कि सुरक्षा की पहली दीवार होती है। और उन दीवारों की हिफाज़त करने वाले जवानों की सजगता ही हमें हर दिन सुरक्षित रखती है।