Jaipur Divorce: शादी या फिर डील? जयपुर के करोड़पति तलाक ने उड़ाए सबके होश...रकम सुन चकरा जाएगा माथा
Jaipur Crorepati Divorce: जयपुर का करोड़पति तलाक आजकल हर तरफ ट्रेंड कर रहा है. जहां अधिकतर लोग कहते हैं कि अरेंज मैरेज अच्छे चलते हैं वहीं इस मामले ने लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. आइए जामते हैं क्या है जयपुर का ये नया मामला.

राजस्थान की राजधानी जयपुर इन दिनों एक अनोखे तलाक की चर्चा में है जिसे लोग करोड़पति तलाक कह रहे हैं जो भी इस खबर को सुन रहा है उसका पहला रिएक्शन यही है इतने पैसों में तो पूरी जिंदगी संवर जाती
जब रिश्ते टूटते हैं तो दर्द होता है लेकिन जब तलाक का समझौता करोड़ों में हो तो मामला सुर्खियों में आ ही जाता है ऐसा ही कुछ जयपुर के इस हाई प्रोफाइल तलाक में हुआ जहां पति ने पत्नी को करोड़ों रुपये का गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई
क्या है पूरा मामला
जयपुर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले राहुल और उनकी पत्नी समीरा के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया लेकिन मामला तब चर्चा में आ गया जब गुजारा भत्ते की रकम का खुलासा हुआ
गुजारा भत्ते की रकम
पत्नी को पच्चीस करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान
हर महीने दो लाख रुपये खर्चों के लिए अलग से
लक्जरी गाड़ी और एक आलीशान अपार्टमेंट
लोगों की राय
तलाक की यह डील इतनी महंगी निकली कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई. जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग इसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे. इतनी रकम में तो पूरी जिंदगी ऐश से कट सकती है.तलाक बुरा जरूर है लेकिन अगर इतना पैसा मिले तो दुःख कम हो सकता है
वहीं कुछ लोगों ने कहा
क्या शादी अब सिर्फ एक डील बन गई है
प्यार और शादी में पैसे की इतनी बड़ी भूमिका होनी चाहिए
तलाक के पीछे की वजह
राहुल और समीरा की शादी करीब आठ साल पहले बड़े धूमधाम से हुई थी शादी के शुरुआती साल अच्छे चले लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे.
क्या अब ट्रेंड बन गया है महंगा तलाक
पिछले कुछ वर्षों में भारत में हाई प्रोफाइल और महंगे तलाक के मामले बढ़े हैं बड़े बिजनेस हाउस फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति से जुड़े कई लोग तलाक के दौरान करोड़ों का गुजारा भत्ता देने को तैयार रहते हैं.जयपुर का यह मामला भी इसी कड़ी में जुड़ गया है भारत में तलाक का प्रतिशत भले ही कम हो लेकिन जो तलाक हो रहे हैं वे हाई प्रोफाइल और महंगे होते जा रहे हैं.