Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में पहली बार बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, फिल्मी सितारों से लगेगी महफिल

जयपुर में पहली बार मार्च में बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA की मेजबानी करेगा। 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर आधारित यह आयोजन 8-9 मार्च को होगा, जिसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे बड़े सितारे चार चांद लगाएंगे।

राजस्थान में पहली बार बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, फिल्मी सितारों से लगेगी महफिल

जयपुर में पहली बार बॉलीवुड का एक खास अवॉर्ड शो होने वाला है, जिसको लेकर पूरे शहर में हलचल मची हुई है। फिल्मी सितारे इस शो के लिए शहर में आएंगे जिससे यहां की रौनक में चार चांद लगेंगे। इस अवॉर्ड शो को मार्च में आयोजित किया जाने वाला है, लेकिन इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है।

बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो IIFA की मेजबानी राजस्थान करने वाला है। इस बार IIFA की सिल्वर जुबली ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर होगी और ऐसे में जयपुर में सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगने वाला है। जिसको लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इसके साथ ही यहां के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान के लिए IIFA अवॉर्ड्स गर्व की बात

बता दें कि पहली बार IIFA अवॉर्ड्स राजस्थान में होने वाला है। इस आयोजन को राजस्थान सरकार और IIFA के बीच हुए समझौते के अंतर्गत प्रदेश में टूरिज्म और फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए किया जाने वाला है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसको पूरे राज्य के लिए गर्व की बात कहा है। उन्होंने इस खुशखबरी पर कहा कि, “IIFA का जयपुर में होना हमारे पर्यटन को नई पहचान देगा और यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए माहौल भी तैयार करेगा।”

कैसे होगा ये प्रोग्राम

बता दें कि यह इवेंट 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाला है।  8 मार्च को IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स होगा, जिसमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहे बदलावों की सराहना की जाएगी। तो वहीं 9 मार्च को IIFA का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे और इंडस्ट्री की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा।

शाहरुख, कार्तिक और नोरा लगाएंगे चार चांद

इस बार के IIFA अवॉर्डस में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे सितारें रौनक बढ़ाएँगे। इस पर शाहरुख भी काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने कहा कि, “IIFA सिर्फ एक अवॉर्ड शो नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की दुनिया में खास है। जयपुर में इस जादुई शाम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास होगा।” इस कार्यक्रम को कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे, जबकि नोरा फतेही अपनी खास परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतेंगी।