Jaipur School Holi Ban: सोफिया स्कूल का आदेश वायरल, होली को लेकर राजनीति हुई गर्म
Jaipur School Holi Ban: जयपुर के सोफिया स्कूल में होली पर रंग लाने की पाबंदी को लेकर विवाद खड़ा हो गया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और विधायक बालमुकुंद आचार्य ने फैसले की आलोचना की, जबकि स्कूल प्रशासन ने इसे सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला बताया. जानिए, पूरा मामला.

राजस्थान की राजधानी जयपुर का सोफिया स्कूल इन दिनों विवादों में घिर गया है. स्कूल ने छात्रों को रंग लाने से मना किया और चेतावनी दी कि अगर कोई बच्चा रंग लेकर आया तो उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जैसे ही यह निर्देश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस पर कड़ी आलोचना होने लगी. कई लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की और स्कूल प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाए.
शिक्षा मंत्री ने फैसले को बताया गलत
मामला तूल पकड़ते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान जारी कर इस आदेश को गलत बताया और कहा कि बच्चों को होली खेलने से रोकना अनुचित है. इसके अलावा, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी इस पर नाराज़गी जताई और इसे सनातन संस्कृति के खिलाफ करार दिया.
स्कूल प्रशासन ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद सोफिया स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिंथिया ने सफाई देते हुए कहा कि यह आदेश केवल सुरक्षा कारणों से दिया गया था. उन्होंने कहा, “हम हर त्योहार को मिलकर मनाते हैं, चाहे वह होली हो, दिवाली हो, ईद हो या क्रिसमस. इस फैसले के पीछे कोई सांप्रदायिक मंशा नहीं थी.”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसलिए यह निर्देश दिया गया था. केमिकल युक्त रंगों से बच्चों को परेशानी हो सकती है, जिसे लेकर कई अभिभावकों ने भी चिंता जताई थी.
होली मनाने की प्रतिबद्धता
सिस्टर सिंथिया ने यह भी कहा कि स्कूल ने होली खेलने पर कोई रोक नहीं लगाई है. उन्होंने कहा, “हम 12 मार्च को होली का विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए ही यह निर्णय लिया गया था.” उन्होंने इस विवाद को गलतफहमी का परिणाम बताते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसे और स्पष्ट किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री द्वारा CBSE से कार्रवाई की मांग किए जाने पर उन्होंने कहा कि “हमने कोई नियम नहीं तोड़ा है, अगर CBSE कोई स्पष्टीकरण मांगेगा, तो हम जवाब देंगे.”