Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jaipur: Girls hostel में अधिकारी ने की ऐसी हरकत, अब नौकरी पर आ गई बात ! पढ़ें पूरी खबर

जयपुर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अशफाक खान को गर्ल्स हॉस्टल में अवैध रूप से रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा। डूंगरपुर से जयपुर भेजे गए। मामले की जांच जारी।

Jaipur: Girls hostel में अधिकारी ने की ऐसी हरकत, अब नौकरी पर आ गई बात ! पढ़ें पूरी खबर

जयुपर में समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी पर प्रशासन की गाज गिरी हैं। उन्हें एपीओ कर जयपुर भेज दिया गया है। पहले वह डूंगरपुर में कार्यकर्त थे। बता दें, अधिकरी अशफाक खान तीन दिनों तक वसुंधरा विहार कॉलोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल में ठहरे थे। इस बात की जानकारी जैसी ABVP कार्यकर्ताओं को लगी हंगामा मच गया। खुद एबीवीपी के राष्ट्रीय सदस्य 22 जनवरी की मध्य रात्रि हॉस्टल पहुंचे थे। जहां अधिकारी एक कमरे में सो रहे थे। जानकारी मिली वह यहां पर तीन दिनों से रूके हुए है। मामला बढ़ने पर डीएम ने जांच के आदेश दिये। 

आखिर क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार, समाज कल्याण विभाग में अशफाक खान सहायक निदेशक पद पर तैनात हैं। वह गर्ल्स हॉस्टल में तीन दिन से डेरा जमाए हुए थे। इस बात की जानकरी जैसे एवबीपी को मिली। राष्ट्रीय सदस्य हर्षित ननोमा कार्यकर्ताओं के साथ हॉस्टल पहुंचे। एवीबीपी का कहना है, हॉस्टल में 40 छात्राएं रहती हैं। बताया जा रहा है, अधिकारी अवैध रूप स यहां रह रहे थे। मामला बढ़ने पर आधी रात में उन्हें हॉस्टल छोड़ना पड़ा। वहीं, अब मोहम्मद अशफाक को एपीओ देकर जयपुर भेज दिया गया है। 

अधिकारी ने नहीं सुनी वॉर्डन की बात

बताया जा रहा है, जब अधिकारी गर्ल्स हॉस्टल में रहने आये थे। तब वॉर्डन ने उसे मना किया था लेकिन वह नहीं माने और कहा, आज और कल मैं यहीं रहूंगा। इससे इतर इस मामले में एवीबीपी सख्त नजर आ रहा है। हर्षित ननोमा ने कहा, हॉस्टल में छात्राएं रहती हैं। ये जगह सुरक्षित है। सरकार का आदेश है, किसी भी महिला हॉस्टल में पुरुष की एंट्री नहीं होनी चाहिए। ऐसे में ब्वॉज हॉस्टल छोड़कर अधिकारी रात के दो बजे गर्ल्स हॉस्टल क्यों आएं।