Rajasthan: नरेश मीणा को राहत नहीं, High Court ने खारिज की जमानत याचिका ! क्या होगा अगल कदम जानें
देवली उनियारा उपचुनाव हिंसा मामले में मुख्य आरोपी नरेश मीणा की जमानत याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। जानें क्या है पूरा मामला, जिसमें एसडीएम पर हमला भी शामिल है और क्यों इस मामले में सचिन पायलट ने बयान दिया था।

जयपुर। 3 महीने पहले उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा सेट की समरावता गांव में हिंसा हुई वह आज भी लोगों को याद है और इस मसले पर राजनीति भी खूब हो रही है। बीते दिनों सचिन पायलट ने इस विषय पर बयान दिया था तो वहीं अब मामले के मुख्य आरोपी नरेश मीणा को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत में लंबी सुनवाई के बाद नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
अदालत ने सुरक्षित रखा था फैसला
बता दें, नरेश मीणा ने निचली अदालतों से झटका मिलने के बाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जस्टिस प्रवीण भटनागर ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जहां शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए उन्होंने जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट का ये फैसला नरेश मीणा के समर्थकों के लिए निराशा भरा है। उनके समर्थक लगातार महापंचायत से लेकर उन्हें बाहर निकालने के लिए बैठकर कर रहे थे। हालांकि उनकी यह उम्मीद भी अब टूट गई है।
किस मामले में जेल में बंद है नरेश मीणा?
नवंबर महीने में टोंक जिले की देवली उनियारा सीट के अंतर्गत आने वाले समरावता गांव में फर्जी वोट डलवाने के नाम पर ऑन ड्यूटी एसडीएम अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मार दिया था। बता दें. नरेश निर्दलीय मैदान में थे। जिसके बाद मामला बढ़ता गया और रात तक हिंसा तब्दील हो गया बात बड़ी तो प्रशासन ने नरेश मीणा को गिरफ्तार किया और तब से लेकर अभी तक वह जेल में बंद है।