सरकारी इंजीनियर की 'शाही' कमाई पर ACB की नजर, 200% अधिक संपत्ति के आरोप में छापेमारी
जयपुर के PWD इंजीनियर हरिप्रसाद मीणा पर ACB की छापेमारी, 200% से अधिक आय के स्रोत, करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल के खुलासे ने मचाया हड़कंप।

राजस्थान के जयपुर जिले के दूदू में कार्यरत सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीणा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को जयपुर और दौसा सहित उनके पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने अपनी आय से करीब 200 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है।
ACB की कार्रवाई में सामने आया कि मीणा के पास दो ऑडी कार, स्कॉर्पियो, फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। यही नहीं, वह विदेश यात्राओं और फाइव स्टार होटलों में ठहरने पर भी 45 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। सवाल यह उठता है कि एक सरकारी अधिकारी के पास इतनी 'शाही' जिंदगी जीने के लिए संसाधन कहां से आए?
जयपुर के महल रोड स्थित यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन अपार्टमेंट्स में मीणा के नाम तीन महंगे फ्लैट हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में गांव बगड़ी स्थित एक फार्म हाउस भी उनके नाम है, जो किसी निजी रिसॉर्ट से कम नहीं लगता।
जांच में ये भी सामने आया है कि हरिप्रसाद मीणा और उनके परिवार के कुल 19 बैंकों में खाते हैं, जिनमें करोड़ों का लेनदेन हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन सभी संपत्तियों के लिए उन्होंने जिन बैंकों से लोन लिया था, उन्हें बेहद कम समय में चुका भी दिया।
ACB ने उनके कार्यालय, किराये के निवास और फार्म हाउस सहित कुल पांच स्थानों पर छापे मारे हैं। फिलहाल संपत्तियों की जांच और दस्तावेजों की स्क्रूटनी जारी है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आम सरकारी नौकरी से करोड़ों की संपत्ति आखिर कैसे बनाई जाती है?