Live | Jaipur LIVE: राजस्थान का माउंट आबू बना शिमला, जमाव बिंदु के नीचे पहुंचा पारा, ठिठुर रहे लोग
Jaipur Breaking News & Updates: राजस्थान का शिमला कहा जाने वाला माउंट आबू के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है, पारा जमाव बिंदु के नीचे जा पहुंचा है। आज सुबह रास्तों, गाड़ियों और मैदानों में बर्फ जमी देखने को मिली है, इस बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

राजस्थान का शिमला कहा जाने वाला माउंट आबू के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है, पारा जमाव बिंदु के नीचे जा पहुंचा है। आज सुबह रास्तों, गाड़ियों और मैदानों में बर्फ जमी देखने को मिली है, इस बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

राजस्थान सरकार ने अशोक गहलोत की सरकार में बने 17 जिलों में से 9 जिलों को रद्द कर दिया है। सरकार ने 30 दिसंबर को 9 नए जिलों और 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अंतर्गत राजस्थान में अब सिर्फ 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे।

कोटपुतली इलाके में बोरवेल में फंसी तीन साल की मासूम चेतना का आज 8 वां दिन है, उसको बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। चेतना को बचाने के लिए बोरवेल के सामानान्तर 170 फीट तक 36 इंच व्यास के दूसरे बोरवेल की खुदाई की जा रही है बालिका तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी है। इसकी अब तक करीब 7 फीट खुदाई हो चुकी है, और सिर्फ 2 फीट की खुदाई बची है।

राजस्थान सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई जिलों को खत्म करने के बाद से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिन जिलों को खत्म किया गया है, वहां के स्थानीय लोग सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं, इसी क्रम में हाईवे पर जाम लगाया गया है। इसके अलावा सड़क पर टायर जला कर भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

राजस्थान में बीते रविवार को तीन नए संभाग और 9 नए जिले खत्म होने की अधिसूचना जारी कर दी गई थी। इस फैसले के बाद से यहां के स्थानीय नागरिकों का आधार और जनाधार सहित सभी दस्तावेज में संशोधन करवाना पड़ेगा, तो वहीं सरकारी भवनों पर भी एक बार फिर से नाम बदला जाएगा।