Live | Jaipur LIVE: राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी का किया ऐलान, 10 दिनों के लिए तबादले पर लगाई रोक
Jaipur Breaking News & Updates: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक को 10 दिनों के लिए हटा दिया है, और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग के तबादले पर अभी भी रोक है।

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक को 10 दिनों के लिए हटा दिया है, और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग के तबादले पर अभी भी रोक है।

नीमकाथाना के गोविंद भुदोली ने अंगदान करके मानवता की अलग ही मिसाल कायम कर दी। गोविंद के ब्रेन डेड होने के बाद एसएमएस अस्पताल में उनके अंगों का ट्रांसप्लांट किया गया था। उनके हार्ट और किडनी को जरूरतमंद मरीजों का दे दिया गया है, तो वहीं लीवर को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए जोधपुर एम्स में भेज दिया गया है। लोगों को नई जिंदगी देने वाले गोविंद के दाह संस्कार के समय तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

बांसवाड़ा के अगरपुरा क्षेत्र में फायरिंग होने से महिला की मौत पर राजतालाब थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले के बारे में बताया कि मृतक नंदा पर गोली दामाद अजय ने नहीं, बल्कि उसके एक दोस्त सोयम ने चलाई थी जिसमें महिला की मौत हो गई थी। सास की हत्या के आरोप में सास अजय भोई व उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राजसमंद के आमेट के प्रसिद्ध ढेलाना भैरूजी मंदिर की दान पेटी से लाखों रूपए, गहने और भेंट को चोरों ने निशाना बनाया। इस मंदिर की पेटी को आज खोला जाना था लेकिन पहले ही यह घटना हो गई। इसके पहले भी मंदिर में 2 बार चोरी हो चुकी है, जब आज सुबह पुजारी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए तो दोन पेटी से लाखों रूपये चोरी होने के बारे में पता चला।

कोटपूतली बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने का आज 9वां दिन हैं, NDRF और SDRF की टीम चेतना को निकालने में लगे हुए हैं। उसको निकालने के लिए 150 फीट गहरे बोरवेल में 12 फीट का टनल खोदा गया है और अब रेस्क्यू टीम चेतना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

राजस्थान के लाखों युवाओं को बड़ी राहत देते हुए राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षा के लिए ड्रेस कोड में बदलाव कर दिया है। जिसके अनुसार अब सर्दियों में अभ्यर्थी गर्म कपड़े पहन कर भर्ती परीक्षा देने आएंगे। इसके अलावा बोर्ड ने गर्मियों के लिए भी अलग ड्रेस कोड लागू किया हुआ है। जिसके अंतर्गत 1 मार्च से 31 अक्टूबर तक और 1 नवंबर से 28-29 फरवरी तक अलग ड्रेस कोड लागू रहेगा।

CISR नेट परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CSIR UGC NET परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब इस परीक्षा के आवेदन करने के लिए छात्रों व कैंडिडेट्स को 2 जनवरी तक का समय दे दिया गया है। जो लोग अब तक अप्लाई नहीं कर पाए थे, वे लोग अब जल्द से जल्द इसकी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आराम से आवेदन दे सकते हैं।

नए साल की शुरूआत को लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, इसके लिए लोग जश्न की तैयारियां कर रहे हैं। तो वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, जिसमें 50 इंसपेक्टर, 150 दरोगा व 1000 हेड कांस्टेबल व कांसटेबल की ड्यूटी और अतिरिक्त यातायात पुलिस तैनात किए जाएंगे।