Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jaipur Ka Mausam: राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने से ठंड में हुआ इजाफा, घने कोहरे से लोग हुए परेशान

Jaipur Weather Forecast 30 December 2024: राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड से परेशान हो रहे लोग, कई जिलों में हल्की बारिश होने से नीचे आया पारा। सुबह के समय में घने कोहरे से लोगों के जीवन पर खास असर देखने को मिल रहा है। 

Jaipur Ka Mausam: राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने से ठंड में हुआ इजाफा, घने कोहरे से लोग हुए परेशान

राजस्थान में इस समय लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है, इसका असर लोगों के जीवन में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा राज्य में कुछ जगहों में बारिश होने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है, लोग अपने घरों में बैठने का मजबूर हो गए हैं।

बीते 26 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। तो वहीं कई जिलों में भारी व घना कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा कई जगहों में शीतलहर की वजह से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में प्रदेश के लोगों को बढ़ रही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आगमी 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कोटा, और भरतपुर में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है। आने वाले 3 से 4 दिनों में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश में कई जगहों में सुबह के समय में घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे लोगों के आवागमन पर असर पड़ेगा।  पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कोटा में हल्की बारिश हुई है और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा है।

कहां पर कितना रहा तापमान

राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान बारां में 28.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है। सीकर का तापमान 5.7 डिग्री, फतेहपुर का 6.2 डिग्री, श्रीगंगानगर और चुरू का 6.4 डिग्री, अजमेर का 6.9 डिग्री और जयपुर का 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।