Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर में आज चांदी बनी 'व्हाइट गोल्ड', रेट 97,700 रु./किलो, सोना पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

Jaipur Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में ₹900 और चांदी में ₹2400 की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई। जानिए आज 12 अप्रैल को सोना और चांदी के ताजा रेट और इसके पीछे की वजह।

जयपुर में आज चांदी बनी 'व्हाइट गोल्ड', रेट 97,700 रु./किलो, सोना पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर
सोना पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

जयपुर के सर्राफा बाजार में आज सुबह से ही हलचल मची हुई है। गहनों की दुकानों पर रौनक बढ़ी है और निवेशकों के चेहरे पर चमक साफ नजर आ रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल। लगातार बढ़ रही अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितताओं के बीच अब सोना एक बार फिर ‘सेफ हैवन’ यानी सुरक्षित निवेश का प्रतीक बनकर उभरा है। यही वजह है कि सोने के दामों ने एक बार फिर नया इतिहास रच दिया है।

शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को शुद्ध सोने के दाम में 900 रुपये की तेजी आई है, जिससे इसका भाव 96,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं जेवराती सोना 800 रुपये की गिरावट के बाद अब 89,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। चांदी की बात करें तो यहां स्थिति और भी रोचक है—आज इसमें 2400 रुपये प्रति किलो की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसका नया रेट 97,700 रुपये प्रति किलो हो गया है। अगर यही रफ्तार रही, तो चांदी जल्द ही 1 लाख रुपये के पार हो सकती है।

जयपुर के वरिष्ठ ज्वेलर्स पूरणमल सोनी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग में भारी इजाफा हुआ है। वैश्विक बाजारों में चल रही अस्थिरता और निवेशकों की बदलती प्राथमिकताओं ने सोने को फिर से 'विश्वास का प्रतीक' बना दिया है। कुछ दिन पहले तक जिस चांदी में 10 हजार रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई थी, वह अब फिर से मजबूती पकड़ चुकी है।

लोकल बाजारों में भी अब खरीदार लौट रहे हैं। त्योहारों और शादियों के सीजन को देखते हुए लोग पहले से ही गहनों की खरीदारी करने में जुट गए हैं, ताकि आने वाले दिनों में और महंगा होने से पहले कुछ बचत की जा सके। सर्राफा बाजार में उत्साह का माहौल है और दुकानदारों को उम्मीद है कि यह ट्रेंड अगले कुछ हफ्तों तक जारी रहेगा।