Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: जयपुर में अब दवाओं से नशे का सेवन, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार,जानें मामला

जयपुर में नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 144 एविल इंजेक्शन की बोतलें बरामद हुई हैं। 

Rajasthan: जयपुर में अब दवाओं से नशे का सेवन, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार,जानें मामला

जयुपर। प्रदेश में लगातर फैल रहे नशे के अवैध व्यापार पर सरकार का चाबुक चला है। राजधानी जयपुर की ब्रह्मापुरी थाना पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एविल इंजेक्शन की खरीद फरोक्त करने वाले दिन आरोपियों को अरेस्ट किया जाता है। बताया जा रहा है, तीनों के पास से एविल इजेक्शन की 144 से ज्यादा बोतल बरामद हुई हैं। वहीं, पुलिस का कहना है नेटवर्क से और भी कई लोग जुड़े हो सकते हैं। युवकों से पूछताछ की जा रही है। 

युवाओं में सप्लाई करते थे बोतल 

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार किये गए तीन आरोपियों ने कबूल किया, वे इंजेक्शन का प्रयोग पर्यटन स्थल, कर्बला और भीड़भाड़ वाली जगहों पर करते थे। उनका मकसद लोगों को इसका आदी बनाने होता था। वह ये काम अवैध रूप से कर रहे थे। बता दें, मंगलवार को पुलिस ने तीनों को ब्रह्मापुरी इलाके में पड़ने वाले एशियन होटल से दबोचा था। तलशी में एक बैग बरामद हुआ था, जिसमें एविल इंजेक्शन की शीशियां थीं। 

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

इससे इतर पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, गिरफ्तार किये आरोपियों के पास ये खेप पहुंची कैसे। अगर पहुंची भी तो कहां और कब मिली। पुलिस का मानना है, इस नेटवर्क के तार प्रदेश के कई जिलों में फैले हो सकते हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास मौजूद बाइक को भी जब्त कर लिया है। 

राजस्थान में बढ़ता नशे का कारोबार

बता दें, प्रदेश में नशा तस्कर अब युवाओं को निशाना बना रहे हैं। नशे का सामान आमतौर पर महंगा है। इसलिए लोगों को नशे की आदत लगवाने के लिए तस्कर भारी संख्या में दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर पर ये दवाएं आसानी से उपलब्ध होती हैं। जिस वजह से लोग अलग-अलग दवाओं को नशे का जरिया बना रहा हैं। जयपुर में पहली बार दवाओं से नशा करने का मामला 2022 में आया था, तीन सालों बाद सामने आए इस केस ने फिर से सभी का ध्यान खींचा है।