Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Viral Video: हद है.. बस में यात्रियों के बीच सफर करने चढ़ गए 2 सांड, देखिए यह दिलचस्प Video

Viral Video: जयपुर में सांडों की लड़ाई का वायरल वीडियो! लो-फ्लोर बस में घुसे सांड, यात्रियों में मची अफरा-तफरी। पूरी घटना की जानकारी और वीडियो यहाँ देखें।

Viral Video: हद है..  बस में यात्रियों के बीच सफर करने चढ़ गए 2 सांड, देखिए यह दिलचस्प Video

Jaipur Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो हंसाने या फिर सोचने पर मजबूर कर देते हैं लेकिन इन दिनों राजधानी जयपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जहां दो सांडो की लड़ाई ने लोगों की जान खतरे में डाल दी और पूरा यातयात प्रभावित हो गया। वैसे तो पिंक सिटी हवा महल, जल महल जैसे खूबसूरत धरहरों के लिए जाना जाता है लेकिन यहां अवारा पशुओं का आंतक कम नहीं है। बीती रात बीच सड़क दो सांडों के बीच ऐसी लड़ाई हुई की वह रोडवेज बस से लोअर फ्लोर में जा घुसे। ये नजारा देख हर किसी के हाथ-पांव फूल गए। गनीमत रही, बस में ज्यादा लोग नहीं थे। किसी तरह ड्राइवर और कंडक्टर ने अपनी जान बचाई। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-

सांडों की लड़ाई से बस को नुकसान

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जयपुर के हरमाड़ा का है। जहां सीकर-जयपुर हाइवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो सांड लड़ते-लड़ते बस के अंदर घुस गए। बस अममेरी गेट से होते हुए हरमाड़ा जा रही थी। तब भी रास्ते में एक सांड बस में घुस गया। बस में यात्री भी थे। किसी तरह सवारियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। 

साड़ों की लड़ाई से बस को नुकसान

वहीं, ये हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा है। सांडों की लड़ाई से बस को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है, बस के शीशे टूटकर चकनाचूर हो गए हालांकि किसी को चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर सांडों की लड़ाई शांत कराई। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जहां अब सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं