Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सचखंड एक्सप्रेस: वो एकलौती ट्रेन जहां सफर के साथ मिलता है फ्री लंगर, यात्रियों को परोसा जाता है प्रेम का भोजन

भारतीय रेलवे की इकलौती ट्रेन सचखंड एक्सप्रेस में यात्रियों को सफर के दौरान फ्री लंगर परोसा जाता है। जानें कैसे यह ट्रेन नांदेड़ से अमृतसर तक सेवा और आस्था की मिसाल बन गई है।

सचखंड एक्सप्रेस: वो एकलौती ट्रेन जहां सफर के साथ मिलता है फ्री लंगर, यात्रियों को परोसा जाता है प्रेम का भोजन

भारतीय रेलवे हर दिन करोड़ों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है। लंबी दूरी की थकान और सफर की भूख, इनका इलाज आमतौर पर ट्रेन के पेड खाने में होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है, जहां यात्रियों को यात्रा के दौरान मुफ्त में खाना खिलाया जाता है, वो भी लंगर की तर्ज पर?

हम बात कर रहे हैं सचखंड एक्सप्रेस की, जो ना सिर्फ दो महान धार्मिक स्थलों को जोड़ती है, बल्कि इंसानियत और सेवा की मिसाल भी बन चुकी है। यह ट्रेन महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित श्री हजूर साहिब और पंजाब के अमृतसर स्थित श्री हरमंदर साहिब गुरुद्वारा के बीच चलती है। सिख परंपराओं में लंगर का महत्व बेहद खास होता है, और यही परंपरा इस ट्रेन में भी बखूबी निभाई जाती है।

लगभग 2,000 किलोमीटर का सफर तय करने वाली इस ट्रेन का रास्ता 33 घंटे का होता है, जिसमें 39 स्टेशन आते हैं। लेकिन खास बात यह है कि 6 स्टेशनों नई दिल्ली, भोपाल, परभणी, जालना, औरंगाबाद और मराठवाड़ापर यात्रियों को लंगर का स्वादिष्ट भोजन मुफ्त परोसा जाता है। यहाँ कोई भेदभाव नहीं, चाहे आप जनरल कोच में हों या एसी डिब्बे में, बस अपने साथ एक थाली या टिफिन होना चाहिए।

भोजन में आपको मिलते हैं कढ़ी-चावल, छोले, खिचड़ी, दाल, आलू-गोभी जैसी सादगी भरी लेकिन स्वादिष्ट डिशेज़, जो सिर्फ पेट नहीं भरतीं बल्कि दिल को भी तृप्त करती हैं। यह सेवा उन गुरुद्वारों द्वारा की जाती है, जो लोगों से मिले दान के माध्यम से इसे संभव बनाते हैं।

रेलवे की यह अनोखी पहल न सिर्फ सफर को यादगार बनाती है, बल्कि हमें सिखाती है कि सेवा का भाव रास्ता नहीं देखता। सचखंड एक्सप्रेस सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता ‘सेवा स्थल’ बन गई है, जो हर मुसाफिर को साथ लेकर चलती है, भूख भी मिटाती है, और विश्वास भी जगाती है।