Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान विधानसभा में उठा IIFA का मुद्दा, शाहरुख-माधुरी को लेकर हुई ये बात, फिर भड़के टीकाराम जूली, बोले सोनू निगम...

टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री वाले पोस्टर को लेकर भी तंज कसा औऱ कहा कि आईफा के बैनर और पोस्टर में चेहरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का था, लेकिन मंच पर किसी और का बोलबाला रहा। साथ ही उन्होंने आईफा के वीआईपी पास को लेकर भी सवाल उठाए।

राजस्थान विधानसभा में उठा IIFA का मुद्दा, शाहरुख-माधुरी को लेकर हुई ये बात, फिर भड़के टीकाराम जूली, बोले सोनू निगम...

राजस्थान विधानसभा में उठे मुद्दों ने प्रदेश का तापमान बढ़ा दिया है। कई राजनैतिक मुद्दों के साथ ही राजस्थान में हुए आलिशान आईफा अवॉर्ड्स का मु्द्दा भी चर्चा में रहा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आईफा को लेकर सरकार को घेरा। क्या हुई बात, कहा हुआ सरकार का घेराव, जानिए पूरी डीटेल्स...

विधानसभा में गूंजा आईफा का मुद्दा

हम जानते हैं कि आईफा का भव्य आयोजन राजस्थान में हुआ। इसके बाद अब राजस्थान विधानसभा में आईफा 2024 का मुद्दा जोर-शोर से उठा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर आईफा आयोजन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कई सवाल दागे। उन्होंने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने आईफा में बुलाए न जाने पर नाराजगी जताई थी। साथ ही उन्होंने आईफा आयोजन पर खर्च हुए 100 करोड़ रुपये पर भी सवाल उठाया और इसे सरकार की प्राथमिकताओं पर बड़ा सवाल बताया। इस दौरान टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार इसे बड़े फिल्मी सितारों का इवेंट बताकर प्रचार कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि शाहरुख खान के अलावा कोई भी फर्स्ट ग्रेड का कलाकार इसमें शामिल नहीं हुआ। वहीं, जब भाजपा विधायकों ने कहा कि माधुरी दीक्षित भी आईफा में शामिल हुई थीं, तो जूली ने तंज कसते हुए कहा कि माधुरी दीक्षित का दौर अब खत्म हो चुका है। वह बेटा और दिल फिल्म के समय नंबर वन थीं।

टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री वाले पोस्टर को लेकर भी तंज कसा औऱ कहा कि आईफा के बैनर और पोस्टर में चेहरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का था, लेकिन मंच पर किसी और का बोलबाला रहा। साथ ही उन्होंने आईफा के वीआईपी पास को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आईफा के आयोजन के लिए 7 लाख रुपये के गोल्डन पास जारी किए गए, लेकिन यह किसे मिले, इसका कोई खुलासा नहीं है। मैं नेता प्रतिपक्ष हूं, लेकिन मुझे या किसी भी विधायक को यह पास देना तो दूर, दिखाए तक नहीं गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कुछ खास लोगों को ही ये पास दिए, जबकि विधानसभा के सदस्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया।

सोनू निगम को लेकर कही ये खास बात

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कहा कि राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोनू निगम के गाने के बीच में उठकर चले गए थे, तो सोनू निगम ने इस पर खुलकर नाराजगी जताई थी। जूली ने कहा कि सोनू निगम को आईफा में बुलाया जाना चाहिए था। वह एक बेहतरीन गायक हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें नहीं बुलाया और उनके प्रसिद्ध गानों को भी नॉमिनेट नहीं किया गया। क्या सिर्फ इसलिए कि उन्होंने सरकार की एक गलती पर आपत्ति जता दी थी? साथ ही उन्होंने गर्भवती महिला कांस्टेबल को लेकर भी सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आईफा का आयोजन भले ही भव्य था, लेकिन उसी दौरान मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में एक गर्भवती महिला से पुलिस कांस्टेबल द्वारा बलात्कार की खबर आई। यह कितना शर्मनाक है कि सरकार और पुलिस अधिकारी आईफा के मजे ले रहे थे और वहीं दूसरी तरफ एक महिला के साथ अमानवीय घटना हो रही थी।