जयपुर में 18 साल बाद करीना और शाहिद लगे गले, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी, आए खुश कर देने वाले रिएक्शन!
राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) के 25वें साल के लिए बॉलीवुड सितारे पहुंच चुके हैं। मेन इवेंट से पहले 8 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। जहां से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें करीना कपूर भरी महफिल में शाहिद कपूर को गले लगाती नजर आईं, तो बाद में दोनों ने साथ में हंसते- मुस्कुराते हुए बातें की।

जयपुर में आईफा का मंच सज चुका है। तमाम सुपरस्टार भी जयपुर पहुंच चुके हैं। लेकिन सेलिब्रिटी के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई कि फैंस सब कुछ भूल कर इस एक्स-जोड़ी के साथ को सेलिब्रेट करने लगे। दरअसल, जयपुर में आयोजित आईफा 2025 के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी जयपुर आ चुके हैं। लेकिन मंच पर करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी की वजह बन गया।
शाहिद-करीना दिखे साथ
राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) के 25वें साल के लिए बॉलीवुड सितारे पहुंच चुके हैं। मेन इवेंट से पहले 8 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। जहां से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें करीना कपूर भरी महफिल में शाहिद कपूर को गले लगाती नजर आईं, तो बाद में दोनों ने साथ में हंसते- मुस्कुराते हुए बातें की और पोज भी दिए। जिसके वीडियो और तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई।
18 साल बाद दोनों दिखे साथ
शाहिद कपूर और करीना कपूर 18 साल के बाद एक साथ मुस्कुराते हुए दिखे हैं। इससे पहले भी वो मंच पर साथ दिख चुके हैं, लेकिन वो एक-दूसरे को इग्नोर करते रहे हैं। लेकिन 18 साल बाद दोनों साथ दिखे हैं। दोनों को इस तरह साथ देखकर उनके फैंस इमोशनल हो गए, तो दोनों के कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट भी सबका ध्यान खींच ले गए। जिसे देख लगा कि उन्होंने अनजाने में ही सही पर ट्विनिंग करने का ट्राई किया है।
दोनों के फैशन पर फिदा हुए फैंस
इस इवेट में शाहिद कपूर क्रीम कलर की शर्ट के साथ बेज प्रिंटेड ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं। जिस पर ब्राउन और हल्के ग्रीन शेड से फूल और पत्ती वाला डिजाइन बना है,जो इसे शानदार लुक दे रहा है। साथ ही ब्लैक कलर से भी पैटर्न बनाया गया और ब्राउन कलर के फॉर्मल शूज के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया। वहीं, करीना जॉन गैलियानो के गजट प्रिंट स्कर्ट- टॉप में दिखीं। जिस पर कुछ रियल और कुछ फिक्शनल हेडलाइन्स लिखी हैं। जिसे उन्होंने मिनिमल जूलरी और ब्लैक बैग, हाई बूट्स के साथ स्टाइल किया। जिसमें हसीना का अंदाज बेहद कमाल का लगा और वह काला चश्मा लगाकर अपनी अलग छाप छोड़ने में सफल रहीं।
ये सितारे भी पहुंचे जयपुर
आईफा के मेन इवेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बी-टाउन के कुछ ही जाने-माने सितारे पहुंचे। जिसमें करण जौहर, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल समेत कई सेलेब्स शामिल रहे, लेकिन सारी लाइमलाइट शाहिद और करीना ने चुरा ली। जहां अपने ब्रेकअप के बाद से दोनों साथ में कभी बात करते नजर नहीं आए, तो यहां बेज कलर के आउटफिट्स में न सिर्फ उनका स्टाइल बल्कि एक-दूसरे से बातचीत करने का ढंग भी फैंस के दिलों को भा गया।