Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान और बॉलीवुड को लेकर सीएम भजनलाल ने कही ये खास बात, अब प्रदेश में मचेगी और भी ज्यादा धूम

राजस्थान में आईफा के आयोजन को लेकर भजनलाल सरकार काफी उत्साहित है। सरकार की ओर से इस खास इवेंट को और भी खास बनाने की तैयारी हो रही है। तो अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि बॉलीवुड की कल्पना राजस्थान के बिना नहीं की जा सकती है।

राजस्थान और बॉलीवुड को लेकर सीएम भजनलाल ने कही ये खास बात, अब प्रदेश में मचेगी और भी ज्यादा धूम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस साल आईफा का आयोजन हो रहा है। प्रदेश में इसको लेकर धूम भी मची हुई है। शाहरुख खान से लेकर तमाम बॉलीवुड दिग्गज इवेंट में शिरकत करने के लिए पिंकसिटी जयपुर आंएगे। इसका फायदा अब प्रदेश सरकार उठाने का पूरा प्रयास कर रही है। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बॉलीवुड की कलपना राजस्थान के बिना नहीं की जा सकती है। 

बॉलीवुड और राजस्थान को लेकर सीएम ने क्या कहा

राजस्थान में आईफा के आयोजन को लेकर भजनलाल सरकार काफी उत्साहित है। सरकार की ओर से इस खास इवेंट को और भी खास बनाने की तैयारी हो रही है। तो अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि बॉलीवुड की कल्पना राजस्थान के बिना नहीं की जा सकती है। सीएम भजनलाल बोले "राजस्थान सदियों से अपनी भव्यता, शाही विरासत व राजसी आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध रहा है। राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती है। राजस्थान सड़क, रेल व हवाई मार्ग से देश और दुनिया से बेहतर तरीके से जुड़ा हुआ है।"

आईफा आयोजन से मिलेगा प्रदेश को फायदा

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि ये प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड राजस्थान में पहली बार और देश में दूसरी बार हो रहा है, ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने ये भी कहा कि ये केवल एक पुरस्कार समारोह नहीं है बल्कि भारतीय सिनेमा व संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक भी है जिससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय फिल्म व मनोरंजन उद्योग में नयी पहचान भी मिलेगी। जयपुर में आईफा का आयोजन राजस्थान को वैश्विक फिल्म शूटिंग, वेडिंग डेस्टिनेशन और आयोजनों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। इस आयोजन से राजस्थान में कंसर्ट टूरिज्म के नए आयाम भी खुलेंगे।

हजारों लोग होंगे शामिल

आईफा अवॉर्ड 2025 में हजारों लोग शामिल होने वाले हैं। जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर सामान्य लोग भी शामिल रहेंगे, जिन्होंने आईफा का टिकट खरीदा है। आईफा अवार्ड में जयपुर के स्थानीय लोग भी टिकटों के लिए भटक रहे हैं, लेकिन आईफा के लिए पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक हो चुके हैं। आईफा अवार्ड में एंट्री भी विशेष तरह की है, जिसमें सेलेब्रिटीज के लिए अलग-अलग गेट हैं। वहीं, VIP लोगों के लिए अलग-अलग एंट्री पॉइंट है। बता दें, अवार्ड में शामिल होने वाले लोगों की अलग-अलग कैटेगरी वाइज एंट्री होगी, जिसमें सभी की हाई टेक्नोलॉजी से जांच होगी।