Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में बनेंगे हजारों नए घर और प्लॉट, जयपुर समेत 12 जिलों में लॉन्च होंगी बड़ी आवासीय योजनाएं

Rajasthan Housing Scheme: राजस्थान में शुरू होंगी 8 से अधिक नई आवासीय योजनाएं, जयपुर, कोटा, उदयपुर समेत कई जिलों में प्लॉट और मकान मिलेंगे। जानिए किन जगहों पर मिलेगा घर का सपना।

राजस्थान में बनेंगे हजारों नए घर और प्लॉट, जयपुर समेत 12 जिलों में लॉन्च होंगी बड़ी आवासीय योजनाएं
राजस्थान में बनेंगे हजारों नए घर और प्लॉट

राजस्थान में अब घर का सपना और भी करीब आने वाला है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) और राजस्थान हाउसिंग बोर्ड मिलकर प्रदेश में एक के बाद एक आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहे हैं, जिनमें सस्ती दरों पर प्लॉट, फ्लैट्स और मकान उपलब्ध होंगे। यह पहल न केवल शहरों तक सीमित रहेगी, बल्कि छोटे कस्बों तक भी पहुंचेगी, जिससे हर वर्ग के लोगों को छत मिल सकेगी।

JDA की बात करें तो जयपुर में आठ नई आवासीय योजनाएं प्रस्तावित हैं। इनमें पहला प्रोजेक्ट रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में, जबकि अन्य योजनाएं चाकसू, बस्सी, मंशारामपुरा, जयरामपुरा (अजमेर रोड), रोजड़ा (कालवाड़ रोड), राजावास (आमेर), और बगराना (आगरा रोड) में शुरू की जाएंगी। ये योजनाएं हर आय वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं, ताकि आम से खास हर किसी को घर मिल सके।

वहीं, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भी अप्रैल और मई में कई बड़े शहरों और कस्बों में आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। जयपुर, कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़ जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ अटरू, गजनपुरा, नैनवां, लाखेरी, जैसलमेर, धौलपुर और शाजहांपुर (नीमराना के पास) जैसे छोटे इलाकों को भी शामिल किया गया है।

इन योजनाओं में EWS, LIG, MIG और HIG कैटेगरी के तहत मकान और फ्लैट उपलब्ध होंगे, जिन्हें लोग अपनी जरूरत और बजट के अनुसार चुन सकेंगे। योजना के तहत आवंटन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए हाउसिंग बोर्ड लगातार बैठकें कर रहा है और अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि काम में कोई देरी न हो। हाउसिंग बोर्ड का मकसद है कि लोग न सिर्फ घर खरीदें, बल्कि उन्हें समय पर, गुणवत्ता के साथ, भरोसेमंद सुविधा भी मिले।