Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बालोतरा में स्पा सेंटर के नाम पर 'हनी ट्रैप' का खेल, Rajasthan बना 'स्पा स्कैम' का नया हब? पुलिस पहुंचते ही भगदड़

जैसे ही पुलिस ने मार्डन व एनडी स्पा सेंटर पर छापा मारा, वहां मौजूद लड़के-लड़कियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक, स्पा की आड़ में हाई-प्रोफाइल 'स्कैंडल' चल रहा था, जहां अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था।

बालोतरा में स्पा सेंटर के नाम पर 'हनी ट्रैप' का खेल, Rajasthan बना 'स्पा स्कैम' का नया हब? पुलिस पहुंचते ही भगदड़

राजस्थान में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे 'डार्क बिजनेस' का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में पचपदरा में पुलिस ने छापा मारकर अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश किया, जहां तीन राज्यों की लड़कियां और तीन संदिग्ध लोग गिरफ्तार किए गए। 

स्पा सेंटर बना 'सीक्रेट डेन'

जैसे ही पुलिस ने मार्डन व एनडी स्पा सेंटर पर छापा मारा, वहां मौजूद लड़के-लड़कियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक, स्पा की आड़ में हाई-प्रोफाइल 'स्कैंडल' चल रहा था, जहां अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। मालिक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कई शहरों में फैला 'स्पा रैकेट'

थानाधिकारी ओमप्रकाश खोखर ने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में 'मॉडर्न एस्कॉर्ट सर्विस' की गतिविधियां काफी समय से चल रही थीं। इस बार छापे में उत्तर प्रदेश, मुंबई और कोलकाता से आईं पांच युवतियां पकड़ी गईं। इससे पहले बाड़मेर में भी 'स्पा ट्रैप' का बड़ा खुलासा हुआ था।

राजस्थान बना 'स्पा स्कैम' का नया हब?

विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान के कई इलाकों में 'स्पा के नाम पर हनी ट्रैप रैकेट' तेजी से फल-फूल रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद ये धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। सवाल उठता है कि क्या ये सिर्फ एक लोकल गैंग का मामला है या फिर बड़े 'ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नेटवर्क' का हिस्सा?