Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Viral Video: 'पुष्पा" अंदाज में राजेंद्र राठौर ने मनाई होली, वीडियो देख यूजर्स बोले ये तो...

होली 2025: जयपुर में होली का जश्न शुरू हो गया है। बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने चूरू में होली कार्यक्रम में भाग लिया, जबकि डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सिविल लाइन में फूलों की होली मनाई। पुलिस ने शांति सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है।

Viral Video: 'पुष्पा" अंदाज में राजेंद्र राठौर ने मनाई होली, वीडियो देख यूजर्स बोले ये तो...

जयपुर। प्रदेश में होली का जश्न शुरू हो गया है। बाजारों में भीड़ है तो रंगों के दुकान में बच्चों की लाइनें लगी हैं। होलिका दहन के साथ होली के पर्व की शुरुआत हो जाएगी। आम लोगों के साथ नेता भी जमकर होली खेल रहे हैं। इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ कुछ ऐसा करते दिखे जो चर्चा का विषय बन गया। 

चूरू में राजेंद्र राठौड़ का अलग अवतार 

दरअसल, जेंद्र राठौड़ चूरू स्थित निजी आवास में होली कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे। जहां समर्थकों ने उनका स्वागत धूमधाम से किया गया। इसी दौरान उन्होंने पुष्पा के सिग्नेचर साइन झुकेगा नहीं रीक्रिएट किया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर किसी को बीजेपी नेता का होली बधाई संदेश देने का यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। आप भी देखिए यह वीडियो-

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मनाई होली 

वहीं, डिप्टी सीएम दी कुमारी ने सिविल लाइन स्थित कार्यालय में फूलों की होली कार्यक्रम में भाग लिया। जहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। महिलाओं के साथ उपमुख्यमंत्री ने जमकर होली खेलते हुए जनता को रंगों के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 

होली का पर्व पर पुलिस सतर्क

इस बार जुमा और होली एक दिन शुक्रवार को पड़ रही है। जिसे देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोडी पर है। चौराहों पर पुलिस तैनात की गई है। अधिकारी गश्त कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों से शांति सद्भाव के साथ रंगों का त्यौहार मनाने की अपील की गई है।