Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर हनुमान बेनीवाल ने किया प्रदर्शन, बोले 'मंत्री को पैसे देकर डमी कैंडिडेट से दिलवाई परी

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसी के साथ ही भ्रष्टाचार के भी उपाय लगाए हैं। हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके संजय श्रोत्रिय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संजय श्रोत्रिय ने जमकर भ्रष्टाचार किया है।

SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर हनुमान बेनीवाल ने किया प्रदर्शन, बोले 'मंत्री को पैसे देकर डमी कैंडिडेट से दिलवाई परी

राजस्थान में एसआई भर्ती रद्द करवाने के लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस मामले में सरकार बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। युवाओं और सरकार के बीच इस मुद्दे को लेकर आर-पार की लड़ाई जारी है। इसी के चलते रविवार को उन्होंने सचिवालय का घेराव किया है। क्या है पूरी बात, जानिए...

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया धरना प्रदर्शन

राजस्थान में पुलिस उप निरीक्षक की भर्ती को रद्द करवाने सहित बेरोजगार युवाओं की अन्य मांगों को लेकर आर एल पी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जयपुर शहीद स्मारक पर धरना दूसरे दिन जारी रहा है। हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में मौजूद युवाओं ने सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एसआई भर्ती में दो अभ्यर्थियों ने खुद ने स्वीकार किया है कि उन्होंने वर्तमान सरकार के एक मंत्री को पैसे देकर डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाई थी। आगे अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे में यह तंत्र पर सवालिया निशान है कि मंत्री पैसे लेकर डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठा रहे हैं मगर सरकार कुंभकर्ण की नींद में सो रही है, सत्ता के संरक्षण में विगत 20 वर्षों में बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ भारी खिलवाड़ हुआ। परन्तु अब सरकार से युवाओं के हितों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

बेनीवाल ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसी के साथ ही भ्रष्टाचार के भी उपाय लगाए हैं। हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके संजय श्रोत्रिय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संजय श्रोत्रिय ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। उसके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और कमर्चारियों के साथ की गई बदसलूकी और मनमर्जी से आहत राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्मिकों और अधिकारियों ने संजय श्रोत्रिय के सेवानिवृति समारोह का भी बहिष्कार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी चेयरमैन के विदाई समारोह का बहिष्कार किया गया। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने आरपीएससी में जमकर भ्रष्टाचार किया था। सांसद ने एक बड़े कोचिंग संस्थान स्प्रिंग बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल उठाए और निष्पक्ष जांच की मांग की।