‘राजस्थान में बंद हो चुकी है मैडम की दुकान’, आखिर ऐसा क्यों कहा हनुमान बेनीवाल ने
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच अदावत पुरानी है। आए दिन ऐसे वाक्ये सामने आते रहते हैं जब दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती है। आज फिर एक बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब सांसद बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर जुबानी हमला बोला।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों नेताओं के बीच इस तरह की कटाक्ष देखे गए हों। बता दें कि नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया पर जुबानी हमला किया है। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में मैडम की दुकान बंद हो चुकी है...।
बता दें कि तीन दिन पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया नागौर के दौर पर थीं। इसी दौरे को लेकर बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो नेता मंत्रीपद की दौड़ में पीछे छूट गए या अब जो मंत्री बनना चाह रहे हैं, उन्हें लगता है कि मैडम उनको मंत्री बना देंगी।
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी थे जिनको लग रहा था कि उनका मंत्री पद संकट में हैं और मैडम की गाड़ी में बैठने से मंत्री पद बच जाएगा। इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैडम की दुकान राजस्थान में बंद हो चुकी है।
बता दें कि सांसद हनुमान बेनीवाल नागौर पंचायत समिति की साधारण सभा में पत्रकारों से बात कर रहे थे। बेनीवाल ने इस दौरान पंचायत समिति प्रधान सुमन मेहरा को वर्तमान बोर्ड की अंतिम मीटिंग के आयोजन को लेकर बधाई भी दी ।