राजस्थान में युवाओं को मिलने वाला है सुनहरा मौका, सरकारी नौकरियों की होगी बहार, 4 अप्रैल को सीएम की बड़ी बैठक
Rajasthan Government Jobs: राजस्थान में सरकारी भर्तियों का बड़ा ऐलान जल्द हो सकता है। 4 अप्रैल को सीएम भजनलाल शर्मा की अहम बैठक में नौकरियों को लेकर लिए जाएंगे बड़े फैसले।

राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए एक उम्मीद की किरण फिर से चमकी है। राज्य में सरकारी भर्तियों को लेकर लंबे समय से चल रही सुस्ती अब खत्म होती दिख रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे एक अहम बैठक होने जा रही है, जो प्रदेश के युवाओं के भविष्य की दिशा तय कर सकती है।
इस बैठक में सभी विभागों के एसीएस, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष और उच्च स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मकसद राज्य भर में खाली पड़े पदों की समीक्षा और भर्ती प्रक्रिया को गति देना है। इसके साथ ही, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, नियमों में आवश्यक सुधार और समयबद्ध नियुक्तियों को लेकर भी ठोस फैसले लिए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री इससे पहले स्पष्ट कर चुके हैं कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 हजार स्कूली शिक्षक, 4 हजार पटवारी, 10 हजार पुलिसकर्मी और 1750 वन विभाग के कर्मियों की भर्ती प्रस्तावित है। यह मीटिंग उन घोषणाओं को धरातल पर लाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
राज्य की वित्त मंत्री दिया कुमारी भी पहले ही 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान कर चुकी हैं। ‘राइजिंग राजस्थान’ कार्यक्रम में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव और एमओयू साइन किए गए, जो रोजगार के नए दरवाजे खोलने का संकेत हैं।
राजस्थान का युवा लंबे समय से रोजगार की राह देख रहा है। कोचिंग संस्थानों में तैयारी कर रहे हजारों छात्र-छात्राएं और डिग्री होल्डर्स को अब लग रहा है कि सरकार उनकी सुन रही है। इस बैठक से निकले फैसले अगर सही दिशा में लागू हुए, तो आने वाले महीनों में प्रदेश में नौकरियों की बारिश हो सकती है।