Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे सीकर, किया दौरा फिर डबल इंजन की सरकार पर तंज कस कह दी ये बात

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने लक्ष्मणगढ़, बलारा, मानसी और नरोदडा के कांग्रेस मंडल की बैठक ली।

गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे सीकर, किया दौरा फिर डबल इंजन की सरकार पर तंज कस कह दी ये बात

कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को एक दिन को दौरे पर सीकर पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना, बल्कि बैठक भी की। 

गोविंद सिंह डोटासरा ने किया सीकर का दौरा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने लक्ष्मणगढ़, बलारा, मानसी और नरोदडा के कांग्रेस मंडल की बैठक ली। बैठक के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार की ओर से किए जा रहे वार्डों के परिसीमन को लेकर जमकर निशाने साधे और न्यायालय का दरवाजा खटखटाना की चेतावनी भी दी। डोटासरा ने बीते दिन शेखावाटी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुछ एसएफआई के छात्रों के नारेबाजी करने पर पुलिस द्वारा मारपीट करने की निंदा करते हुए भाजपा सरकार पर पुलिस के बल से छात्रों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया।

गोविंद सिंह डोटासरा ने वार्डों के परिसीमन को लेकर कहा कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी सरकार हारे हुए भाजपा नेताओं के दबाव में आकर असंवैधानिक और नियम विरुद्ध वार्डों का परिसीमन करवा रही है। जिसके विरोध में न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

पीसीसी चीफ ने डबल इंजन सरकार को लेकर कसा तंज

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी बातचीत में डबल इंजन की सरकार लेकर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार बताती है। एक मॉडल लेकर आई है कि हर संस्था, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों में आरएसएस की विचारधारा वाले वक्ताओं को बुलाकर संबोधन कराया जाए। भाजपा सरकार छात्रों में आरएसएस की विचारधारा थोपने का काम कर रही है।