Viral Video: बीजेपी नेता की खुलेआम दबंगई, बोले- "किसी SP से नहीं डरता, सैकड़ों आएं सैकड़ों गए"....
गिर्राज सिंह मलिंगा का विवादित बयान वायरल, जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चुनौती दी। पूर्व विधायक पर बिजली विभाग के कर्मचारी से मारपीट का आरोप है। जानें पूरा मामला।

राजस्थान। बीजेपी नेता और पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वह पुलिसकर्मियों पर बड़ा बयान देते नजर आ रहे हैं। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
सीधा कानून को ही चैलेंज!
— एक नजर (@1K_Nazar) January 26, 2025
उसकी #मॉ_ने_दूध_पिलाया_है तो अब करके दिखाए।
ये तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश था, उसकी मैने पालना करी, बाकी #250_SP_आये_और_गये कोई हमारा बाल भी बंका नही कर सका है
- गिरिराज सिंह मलिंगा
वैसे #SP_साहब ने भी तो #सुप्रीम_कोर्ट के ही आदेश की पालना की थी फिर… pic.twitter.com/7NbnrLALBd
वीडियो में मंलिगा कहते नजर आ रहे हैं कि- मैंने केवल अदालत के फैसला का मान रखा था वरना मैं किसी एसपी से नहीं डरता। यहां ढाई सौ से ज्यादा एसपी आकर चले गए लेकिन मेरा कुछ भी नहीं कर पाएं। उनका ये बयान देखते-देखते ही वायरल हो गया है। गौरतलब है, पूर्व बीजेपी विधायक बिजली विभाग के साथ अधिकारी संग मारपीट को लेकर चर्चा में रहे थे। इस घटना पर खूब-हो हल्ला हुआ। बीते दिनों सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद वह सरेंडर करने पहुंचे थे।
दबंगई के लिए फेमस बीजेपी विधायक !
ये कोई पहली बार नहीं है तो जब गिर्राज सिंह मलिंगा इस तरह का बयान दे चुके हैं। इससे पहले भी अर्नगल बयानबाजी कर चुके हैं। वहीं, वायरल हो रहा वीडियो भी बिजली विभाग के सहायक अभियंता की मारपीट मामले से जुड़ा हुआ है। जहां, उन्होंने कहा- कोर्ट के आदेश की पालन करना मेरा कर्तव्य है। हालांकि कोई वर्दी में आकर मेरा कुछ नहीं बिगाड़ नहीं सकता। मैं किसी एसपी से नहीं डरता।
2022 में विवादों में घिरे
बता दें, मलिंगा पर अक्सर दबंगई करने के आरोप लगते हैं। 2022 में वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे जब उनपर बिजली विभाग के ईन से मारपीट का आरोप लगा। बता दें, इंजीनियर को इस कदर पीटा गया था, वह ढेड़ साल से ज्यादा वक्त तक अस्पताल में भर्ती रहा। वह अपने पैरों पर खड़ा भी हो पा रहा था। पीड़िता के परिवारवालों ने कोर्ट का सहारा लिया। सुप्रीम कोर्ट ने मलिंगा को सरेंडर का आदेश दिया था। वह हाई सिक्योरिटी जेल में बंद थे हालांकि जल्द ही वह जमानत पर बाहर आ गए।