'भारत एकजुट, आतंकियों को नहीं बक्शेंगे', बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवादियों की इस नापाक हरकत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। भारत कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार है।

जयपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश स्तब्ध है। हर किसी की आंखों में आंसू हैं। जम्मू कश्मीर सरकार के साथ केंद्र सरकार की हाई लेवल मीटिंग हो रही है। जबकि देश के बॉर्डर्स पर जवानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ हीतीनों सेनाएं भी एक्टिव मोड पर हैं।
इसी बीच केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आतंकवादियों के हमले पर बड़ा बयान देते हुए कहा- ये लोग घाटी की खुशहाली और विकास देख नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि अलगाववाद और आतंकवाद को भड़काने के लिए फिर से सक्रिय हो गए हैं। हम लगातार जम्मू कश्मीर सरकार के साथ संपर्क में है और यथास्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा आतंकवादियों की इस नापाक हरकत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार उचित कदम उठा रही है।
आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा भारत- शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि शुरू से ही केंद्र सरकार की मंशा बिल्कुल साफ रही है आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट होकर खड़े हैं और किसी भी तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिस तरह कायराना तरीके से इस घटना को अंजाम दिया और इसके बाद सऊदी अरब का दौरा स्थापित कर पीएम मोदी का वापस आना गृहमंत्री अमित शाह का श्रीनगर पहुंचना साफ संदेश देता है आतंकवाद पर भारत सख्त है।
"किसी को भी नहीं बक्शा जायेगा"
शेखावत में आगे कहा प्रधानमंत्री से गृहमंत्री तक कह चुके हैं कि जो भी इस आतंकवादी हमले के पीछे होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा और कड़ी सी कड़ी सजा मिलेगीय़ हम पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और ए स्ट्राइक से यह संदेश दुनिया को दे चुके हैं कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता पर जो भी आंख उठाकर देखेगा उसे अंजाम भुगतना होगा। सरकार और सेनाएं अपना हम काम कर रही हैं।