Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बजट सत्र का पहला चरण हंगामेदार, सदन में नहीं दिखे गहलोत और वसुंधरा, सदन से बनाई दूरी !

Rajasthan Vidhansabha Budget Session : वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में वे झुंझुनूं में शांकभरी माता के दर्शन करने पहुंची थीं, लेकिन विधानसभा में उनकी गैरमौजूदगी ने सियासी गलियारों में सवाल खड़े कर दिए।

बजट सत्र का पहला चरण हंगामेदार, सदन में नहीं दिखे गहलोत और वसुंधरा, सदन से बनाई दूरी !

Rajasthan Vidhansabha Budget Session : जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का पहला चरण शुक्रवार को समाप्त हो गया। इस चरण के दौरान सदन में कई अहम मुद्दों पर बहस हुई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, और सत्ता पक्ष ने अपनी नीतियों का बचाव किया। लेकिन पूरे सत्र के दौरान एक चर्चा सबसे ज्यादा रही – पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी।

बिना मौजूदगी के बीत गया सत्र का पहला चरण

31 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुए इस सत्र में कई हंगामेदार पल देखने को मिले। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई, कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, लेकिन राजस्थान के दो बड़े राजनेता – गहलोत और राजे पूरे समय सदन से नदारद रहे।

राजे धार्मिक यात्रा पर, गहलोत ने क्यों बनाई दूरी?

वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में वे झुंझुनूं में शांकभरी माता के दर्शन करने पहुंची थीं, लेकिन विधानसभा में उनकी गैरमौजूदगी ने सियासी गलियारों में सवाल खड़े कर दिए। दूसरी ओर, अशोक गहलोत भी पूरे सत्र से दूर रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही।

पायलट और मीणा भी नहीं रहे सक्रिय

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी केवल एक दिन सदन में नजर आए, जबकि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पहले ही सदन से अनुपस्थिति की अनुमति ले ली थी। उनके अनुपस्थित रहने पर कांग्रेस ने हंगामा किया और सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की।

रणनीति के तहत दूर रहे दिग्गज?

सियासी विश्लेषकों का मानना है कि गहलोत और राजे का सदन में न आना कोई संयोग नहीं, बल्कि रणनीति के तहत हो सकता है। जहां गहलोत पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर नए सिरे से रणनीति बना रहे हैं, वहीं राजे को लेकर अटकलें हैं कि वे भाजपा के अंदर अपनी भूमिका को लेकर मंथन कर रही हैं।

अब 19 फरवरी को पेश होगा बजट

बजट सत्र का दूसरा चरण अब 19 फरवरी से शुरू होगा, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे। देखना होगा कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर गहलोत और वसुंधरा राजे सदन में नजर आते हैं या नहीं।