नए साल पर किसानों को मिला डबल तोहफा, सरकार ने फसल बीमा विस्तार के साथ ही सब्सिडी बढ़ाने का बनाया प्लान!
किसानों को साल 2025 के पहले दिन केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत सरकार ने फसल बीमा योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है। इससे 4 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। साथ ही किसानों को मिलने वाले DAP खाद पर सब्सिडी बढ़ा दी है।

नए साल की शुरुआत में ही सरकार द्वारा किसानों को तोहफा दिया गया है। जिसमें सरकार ने बीमा योजना का विस्तार करने की बात कही है, साथ ही डीएपी खाद पर लगने वाली सब्सिडी भी बढ़ा दी है, जिससे कीमत बढ़ने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
नए साल पर भजनलाल सरकार का तोहफा
किसानों को साल 2025 के पहले दिन केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत सरकार ने फसल बीमा योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है। इससे 4 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। साथ ही किसानों को मिलने वाले DAP खाद पर सब्सिडी बढ़ा दी है, जिससे इसकी कीमत पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है। आपको बता दें, इंटरनेशनल मार्केट में डीएपी खाद की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि डीएपी खाद की कीमतों में इजाफा किया जाएगा, जोकि किसानों के लिए परेशानी का सबब बन सकता थआ। लेकिन अब सरकार ने डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने डीएपी खाद पर 3,850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला लिया है। इसके तहत अब किसानों को 50 किलो ग्राम वाले डीएपी खाद के बैग 1350 रुपये में ही मिलते रहेंगे। सरकार ने किसानों के लिए कुल 69,515 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने किसानों को डीएपी खाद किफायती कीमतों पर मिले इसके लिए 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए NBS सब्सिडी से परे DAP पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार की मंजूरी दी है।
फसल बीमा को लेकर भी कही ये बात
डीएपी की कीमत पर हो रही चर्चा पर राहत देने के साथ ही सरकार ने फसल बीमा योजना का दायरा भी बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 4 करोड़ किसानों को शामिल करने का फैसला किया गया है। अब किसानों को इससे फायदा मिलने वाला है, क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसल नुकसान के वक्त आर्थिक सहायता मिल सकेगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।