Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भूरा का पुरा में हाईटेंशन तार की चपेट में आए किसान की मौत, गुस्से में ग्रामीण बोले – "बिजली विभाग की लापरवाही से मौत"

High Tension Line Accident: धौलपुर जिले के भूरा का पुरा गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान सुजीत की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की मांग की है।

भूरा का पुरा में हाईटेंशन तार की चपेट में आए किसान की मौत, गुस्से में ग्रामीण बोले – "बिजली विभाग की लापरवाही से मौत"
farmer-electrocuted-high-tension-wire-dholpur-death

जिले के भूरा का पुरा गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। खेत की ओर जा रहे 40 वर्षीय किसान सुजीत की जान उस वक्त चली गई, जब उसका पैर खेत में पड़े टूटे हुए हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट का झटका इतना तेज था कि सुजीत की मौके पर ही चीख निकल पड़ी। आसपास के किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।

सुजीत, नवल सिंह का बेटा था और रोज की तरह सुबह खेत में काम करने गया था। वह पैदल ही खेत की ओर बढ़ रहा था, तभी उसकी टक्कर खेत में पड़े उस मौत के तार से हो गई, जिसे न बिजली विभाग ने देखा, न सुधारा। गांववालों की मानें तो यह तार कई दिनों से टूटा पड़ा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर रूप से झुलसे सुजीत को मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोग बेसुध हैं, मां के आंसू थम नहीं रहे, बच्चे पिता के लौट आने की राह ताकते रह गए।

पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया और थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है।

घटना के बाद गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर सीधा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इलाके में हाईटेंशन तार लंबे समय से जर्जर हालत में हैं, लेकिन विभाग आंख मूंदे बैठा है। सुजीत की मौत कोई पहली घटना नहीं है – इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों और परिजनों ने डिस्कॉम से मुआवजे की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन होगा।