राजस्थान का अनमोल खजाना है बाड़मेर, ये हैं यहां के बेस्ट प्लेस
राजस्थान के बाड़मेर में छुपे हैं कई ऐतिहासिक और धार्मिक रत्न, जिनकी खूबसूरती और शिल्पकला देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। 1552 में बना बाड़मेर किला अपने आसपास के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।

राजस्थान में लोग सबसे ज्यादा घूमने के लिए जा रहे हैं, जहां पर सबसे ज्यादा घूमने की भी जगहें हैं। प्रदेश में राजशाही महलों और किलों को देखने और यहां के तौर-तरीकों को जानने के लिए विदेशों से भी खूब लोग आते हैं। आज बाड़मेर के फेमस जगहों के बारे में बताने वाले हैं।

बाड़मेर के इस किले का निर्माण साल 1552 में रावत भीमा ने बनवाया था। यह किला चारों तरफ से मंदिरों से घिरा हुआ है। इस किले के पहाड़ी में दो धार्मिक स्थान है और पहाड़ी के शीर्ष में जॉग्मेय देवी का मंदिर और नागनेची माता का मंदिर है। ये दोनों ही मंदिर बहुत फेमस है।

किराड़ू मंदिर थार रेगिस्तान के पास में हात्मा गांव में स्थित है, जिसको सोलांकी वास्तुकला शैली के कारण फेमस है। ये मंदिर भगवान शिव और पांच मंदिरों के लिए समर्पित है। इस मंदिर की नक्काशी के कारण इसको बाड़मेर का खुजराहों भी कहा जाता है।

बाड़मेर जिले में नाकोड़ा गांव में स्थित एक प्राचीन जैन मंदिर है और यह एक प्रमुख तीर्थ स्थान है। इसका निर्माण तीसरी शताब्दी में हुआ था, और 13वीं शताब्दी में आलमशाह ने इस पर हमला करके मूर्ति को लूटने की कोशिश की थी। इस मंदिर को बनावट और नक्काशी के कारण खूब पसंद किया जाता है।