कोटा में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ व्यापारी के घर छापेमारी से हड़कंप
ED Raid in Kota: राजस्थान के कोटा शहर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कबाड़ व्यापारी के घर छापेमारी की। ईडी की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची और दस्तावेजों की जांच कर रही है। व्यापारी समीउद्दीन के ठिकाने पर करीब चार घंटे से तलाशी अभियान जारी है। इसी के साथ भीलवाड़ा में भी मोबाइल कारोबारी गिरीश सिंधी के घर छापा पड़ा, जबकि अजमेर में हवाला कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया। फिलहाल, ईडी की टीम ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन जांच लगातार जारी है।

राजस्थान के कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार सुबह एक कबाड़ व्यापारी के घर छापेमारी की। ईडी की टीम सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के साथ मकान नंबर 4बी-29 पर पहुंची और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। टीम घर में दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है।
लगातार 4 घंटे से जारी है तलाशी अभियान
ईडी की कार्रवाई लगभग चार घंटे से जारी है, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस छापेमारी की खबर फैलते ही शहर के अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है और ईडी की टीम को सहयोग कर रही है।
व्यापारी समीउद्दीन के घर दस्तावेजों की जांच
सूत्रों के अनुसार, यह मकान समीउद्दीन नामक व्यक्ति का है, जो इलाके में कबाड़ का कारोबार करता है। ईडी की 12 सदस्यीय टीम इस घर में मौजूद है, जिनमें से चार अधिकारी अंदर जाकर पूछताछ और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
जयपुर से आई थी ईडी की टीम, प्राइवेट टैक्सी का किया इस्तेमाल
ईडी की टीम जयपुर से कोटा पहुंची थी और छापेमारी को पूरी गोपनीयता में अंजाम दिया जा रहा है। अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया था, लेकिन किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
भीलवाड़ा में भी ईडी की कार्रवाई, मोबाइल व्यापारी के ठिकानों पर छापा
कोटा के साथ ही भीलवाड़ा में भी ईडी की बड़ी कार्रवाई जारी है। यहां के किंग मोबाइल व्यापारी गिरीश सिंधी के घर और कारोबार पर तलाशी ली जा रही है। सिंधी का मुख्य बाजार में भगवान मोबाइल नामक कारोबार है, जो सुबह से बंद पड़ा है। ईडी ने उनके आवास पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर दिया है और किसी को भी गली में जाने की अनुमति नहीं है।
अजमेर में भी हवाला कारोबारियों पर शिकंजा
इससे पहले, ईडी की टीम ने अजमेर के केकड़ी शहर में दो हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 10 से अधिक गाड़ियों में सवार होकर आई ईडी टीम ने पुराने अस्पताल रोड स्थित पुलिस थाने के पीछे हवाला कारोबारी के ठिकाने पर दबिश दी थी। इस छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे और हवाला नेटवर्क की कड़ियों की जांच की जा रही है।