Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, 'मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही NPA', राज्यपाल की समीक्षा बैठक पर सियासी घमासान

Rajasthan Politics : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे "पूरी तरह नाकाम और अकर्मण्य" करार दिया है। जो बीजेपी सरकार की नाकामी और मंत्रियों की निष्क्रियता को उजागर करता है।

डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, 'मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही NPA', राज्यपाल की समीक्षा बैठक पर सियासी घमासान

Rajasthan Politics : राजस्थान में बजट सत्र से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा सीकर में अधिकारियों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक ने कांग्रेस को सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधने का मौका दे दिया। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे "पूरी तरह नाकाम और अकर्मण्य" करार दिया है।

डोटासरा का बयान: सरकार की असफलता का प्रमाण

डोटासरा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “सिर्फ मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट)”। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को खुद जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा करनी पड़ रही है, जो बीजेपी सरकार की नाकामी और मंत्रियों की निष्क्रियता को उजागर करता है।

उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि "भाजपा सरकार की नाकामी और अकर्मण्यता के कारण मंत्रियों का काम महामहिम राज्यपाल को करना पड़ रहा है। ये दिखाता है कि विभागीय मंत्री और प्रभारी अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तरह से विफल रहे हैं।"

राजभवन के ट्वीट ने बढ़ाई चर्चा

राजभवन के X हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया, "राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश भी दिए।"

इस ट्वीट के बाद सियासी माहौल और गर्म हो गया। डोटासरा के आरोपों ने इसे और हवा दी।

NPA का मुद्दा फिर चर्चा में

गौरतलब है कि हाल ही में एक मीडिया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने कई मंत्रियों को NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) बताया गया था। इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी। अब, डोटासरा के इस बयान के बाद बीजेपी के भीतर भी असंतोष की खबरें सामने आ रही हैं।

बीजेपी आलाकमान की नाराजगी

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के सामने मंत्रियों को NPA कहे जाने से पार्टी आलाकमान ने नाराजगी जताई है। इससे जनता में सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा है।

डोटासरा का दावा: सरकार पूरी तरह विफल

डोटासरा ने आरोप लगाया कि "राज्यपाल का ये कदम साफ दिखाता है कि भाजपा सरकार अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ है। ये सरकार केवल दिखावे और प्रचार पर निर्भर है, जबकि जमीनी हकीकत में कुछ भी नहीं किया जा रहा है।"

क्या कहती है बीजेपी?

हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी तक डोटासरा के इन आरोपों का सीधा जवाब नहीं दिया गया है। लेकिन अंदरूनी तौर पर इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज है।