इधर Vasundhra Raje ने लगाई महाकुम्भ में आस्था की डुबकी उधर भड़क उठे कांग्रेस अध्यक्ष, दिया ऐसा बयान तमतमा उठे BJP नेता!
महाकुंभ में मची भगदड़ और अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेताओं के स्नान को जिम्मेदार ठहराया है। गौर करने वाली बात है कि आज ही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। ऐसे समय में डोटासरा के इस बयान को वसुंधरा के 'स्नान' से जोड़ कर देखा जाए तो कई सियासी मायने भी निकलते हैं।

प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकारी अव्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही साथ बीजेपी नेताओं की सेल्फी को भी जिम्मेदार ठहराया है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेताओं के स्नान को लेकर कहा है कि आज के समय में बीजेपी नेता रील बनाने के लिए कुंभ जा रहे हैं। सरकार व्यवस्था नहीं बना पा रही है और लोगों की मौत हो रही है।
मुख्यमंत्री और मंत्री रील बनाने के लिए जा रहे
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि महाकुंभ का महापर्व सभी के लिए गर्व की बात है। यहां व्यवस्थाएं करना सरकार का काम है। वीआईपी प्रोटोकॉल में मंत्री और सीएम बार-बार जाकर रील्स बना रहे हैं, जिस वजह से वहां अव्यवस्थाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी, उपराष्ट्रपति भी कल जाएंगे प्रयागराज
किरोड़ी ने वसुंधरा को नहीं बख्शा तो भजनलाल क्या चीज
वहीं विधानसभा सत्र से किरोड़ी लाल मीणा के छुट्टी लेने के मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ तो गलत हो रहा है। दौसा में गलत हुआ, एसआई भर्ती मामले में गलत हुआ, वो आदमी झुकने वाला नहीं है यह तो मैं कह सकता हूं। झुकेंगे नहीं भले ही टूट जाएंगे। मैं किरोड़ी लाल मीणा को जानता हूं, वसुंधरा राजे के सामने उनके तेवर देखे हैं तो भजनलाल क्या चीज हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा राजे को नहीं बक्शा तो देखते हैं कब क्या होता है?
बीजेपी में वसुंधरा राजे, किरोड़ी लाल का सम्मान नहीं
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा, वसुंधरा राजे का बीजेपी में सम्मान नहीं होता। इन सबके साथ बीजेपी में ज्यादती होती है। हार-जीत तो चलती रहती है। लेकिन वरिष्ठ नेताओं का सम्मान होना चाहिए।