Barmer में डॉक्टरों का गुस्सा फूटा, 1 मिनट में पुलिस के हवाले कर दूंगा ! SDM की बदसलूकी और माफी के बाद भी गुस्सा बरकरार
SDM Vs Doctor : एसडीएम अस्पताल निरीक्षण के दौरान एक मरीज के इलाज को लेकर भड़क गए। डॉक्टर द्वारा ये कहने पर कि मरीज का इलाज पहले ही शुरू किया जा चुका है, एसडीएम गुस्से में आ गए और धमकाने लगे।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सरकारी डॉक्टरों और प्रशासन के बीच तनाव अपने चरम पर है। सेड़वा एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई द्वारा ऑन-ड्यूटी डॉक्टर रामस्वरूप रावत को धमकाने और पुलिस के हवाले करने की चेतावनी देने का मामला अब तूल पकड़ चुका है।
कैसे भड़का विवाद?
एसडीएम अस्पताल निरीक्षण के दौरान एक मरीज के इलाज को लेकर भड़क गए। डॉक्टर द्वारा ये कहने पर कि मरीज का इलाज पहले ही शुरू किया जा चुका है, एसडीएम गुस्से में आ गए और धमकाने लगे। ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल होते ही मामला गरमा गया।
डॉक्टरों का विरोध, कार्य बहिष्कार की चेतावनी
वीडियो सामने आने के बाद राजस्थान डॉक्टर एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर करते हुए रविवार को काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। संगठन ने एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
सेड़वा, बाड़मेर, राजस्थान —
— DR.LAKSHYA MITTAL (@drlakshyamittal) February 1, 2025
SDM (बद्रीनारायण) का घोर अन्यायपूर्ण आचरण!
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का काम सभी मरीजों को देखना है, न कि किसी एक के पास खड़े रहने का अवैध आदेश मानना!
250 से अधिक OPD मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर के साथ सार्वजनिक रूप से अभद्रता कर SDM ने… pic.twitter.com/LqDhHzcOqf
SDM ने मांगी माफी, लेकिन डॉक्टर नहीं माने
मामला गर्माने के बाद एसडीएम बिश्नोई ने वीडियो जारी कर माफी मांगी, लेकिन डॉक्टर एसोसिएशन इससे संतुष्ट नहीं है। उनकी मांग है कि एसडीएम के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा डॉक्टरों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए।