Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

मांग भरते समय कांप रहा था दूल्हा... ये देख रूठ गई दुल्हन, फिर ले लिया बड़ा फैसला

Dholpur Marriage Drama: धौलपुर में एक अनोखी शादी में दूल्हे के कांपते हाथों को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। बारात बिना दुल्हन के लौट गई, और मामला चर्चा का विषय बन गया। पुलिस भी हल नहीं निकाल पाई.

मांग भरते समय कांप रहा था दूल्हा... ये देख रूठ गई दुल्हन, फिर ले लिया बड़ा फैसला
दूल्हे का हांथ कांपा, तो दुल्हन ने शादी से मना कर दिया.

Dholpur Marriage Drama: राजस्थान के धौलपुर में शादी का मंडप सजा था, रस्में लगभग पूरी हो चुकी थीं, लेकिन जब दूल्हे ने दुल्हन की मांग भरने के लिए हाथ बढ़ाया, तो... हाथ कांप गए. यह देख दुल्हन के मन में सवाल उठे और उसने वहीं शादी से इनकार कर दिया. फिर क्या था, बाराती-घराती ने समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा.

शादी करौली जिले में तय हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही दूल्हे ने सिंदूर उठाया, उसके हाथ कांपने लगे. यह देखकर दुल्हन को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. उसने शादी से इनकार कर दिया, और यह खबर आग की तरह फैल गई. पूरे समारोह में हड़कंप मच गया, और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.

पुलिस भी आई, लेकिन बात नहीं बनी
मामले को सुलझाने के लिए कोतवाली पुलिस भी पहुंची, लेकिन दुल्हन ने दो टूक कह दिया "मैं इससे शादी नहीं करूंगी." पुलिस ने भी समझाया, मगर जब लड़की नहीं मानी, तो बारात को बैरंग वापस भेजना पड़ा.

दूल्हे ने बताया ठंड की वजह से कांपा हाथ 
दूल्हे प्रदीप ने सफाई दी कि उसके हाथ किसी बीमारी की वजह से नहीं कांप रहे थे, बल्कि ठंड की वजह से ऐसा हुआ. उसने आरोप लगाया कि दुल्हन पक्ष ने बेवजह शादी तोड़ दी.

पिता ने कहा- बेटी की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं
दुल्हन के पिता ने कहा कि जब बेटी को शादी से ऐतराज है, तो वे जबरदस्ती नहीं करेंगे. उन्होंने भी दुल्हन की विदाई से इनकार कर दिया और दूल्हे को बिना दुल्हन के वापस भेज दिया.

अजब-गजब शादी, अनोखा नजारा
शादियों में नखरे, रूठना-मनाना आम बात है, लेकिन यह शादी अनोखी रही. जहां एक ओर बारात नाच-गाने के साथ आई थी, वहीं जाते-जाते मातम सा माहौल बन गया. और धौलपुर के इस हाई-वोल्टेज ड्रामे को जिसने भी सुना, वही हैरान रह गया.