डिप्टी सीएम के हत्थे चढ़ा ड्राइवर...सड़क पर दौड़ रही थी रोडवेज की बस, अचानक क्या हुआ?
Jaipur Roadways Bus Incident: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उन्होंने सड़क पर दौड़ती एक रोडवेज बस का निचला हिस्सा रगड़ते हुए देखा. शनिवार को सड़क मार्ग से सफर कर रहे बैरवा ने बस को तुरंत रुकवाया और कंडक्टर को जमकर फटकार लगाई.

Jaipur News: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उन्होंने सड़क पर दौड़ती एक रोडवेज बस का निचला हिस्सा रगड़ते हुए देखा. शनिवार को सड़क मार्ग से सफर कर रहे बैरवा ने बस को तुरंत रुकवाया और कंडक्टर को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए. जब ड्राइवर की जांच की गई, तो वह नशे की हालत में मिला. इस पर डिप्टी सीएम ने ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए.
बस से निकल रही थीं चिंगारियां, बड़ा हादसा टला
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने देखा कि बस का निचला हिस्सा सड़क से रगड़ खा रहा था, जिससे चिंगारियां उठ रही थीं. उन्होंने आग लगने की आशंका जताते हुए बस स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई. बस में पहले से ही यात्रियों की अधिक संख्या थी. कंडक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि यात्रियों को मना करने के बावजूद वे बस में चढ़ गए थे.
डिप्टी सीएम ने यात्रियों को तुरंत बस से उतरने का निर्देश दिया और डिपो से दूसरी बस मौके पर बुलवाकर यात्रियों को शिफ्ट कराया.
डिप्टी सीएम ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
जांच में पता चला कि बस का ड्राइवर नशे में था, जिससे डिप्टी सीएम बेहद नाराज हो गए. उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को फोन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा, “मैं इसे पुलिस से गिरफ्तार करवा रहा हूं."
इसके बाद डिप्टी सीएम ने बस ड्राइवर को पुलिस के हवाले करने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.