Rajasthan: नरेश मीणा के बाद SDM अमित चौधरी पर गिरी गाज ! कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश, पढ़ें पूरी खबर
देवली उनियारा उपचुनाव में भड़की हिंसा के बाद चर्चा में आए एसडीएम अमित चौधरी पर अदालत ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। जानें आखिर क्या है पूरा मामला !

सात सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा ऑन ड्यूटी एसडीएम को थप्पड़ मारा और जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। नरेश मीणा ढाई महीने से जेल में बंद हैं। निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी। अब मीणा के साथ एसडीएम अमित चौधरी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। हालांकि एसडीएम का ये मामला समरावता गांव से जुड़ा हुआ नहीं है।
आखिर क्या है पूरा मामला?
अदालत में राकेश कुमार पारीक नाम के शख्स ने याचिका दायर की थी। जिसमें दावा किया गया, 28 अक्तूबर 2024 को बिना किसी सूचना और कानूनी नोटिस के उनकी किराना की दुकान जमींदोंज कर दी गई। जानकारी के अनुसार, राकेश इस दुकान का किराया नगर पालिका को देते थे। मालपुरा उपखंड के अधिकारी नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ का काम देखते थे। राकेश ने कोर्ट से स्टे भी लिया था बावजूद इसके दुकान पर कार्रवाई की गई। अदालत का कहना है, अधिकारियों ने कोर्ट की फैसले को नजरअंदाज किया है। जिसके बाद एसडीएम समेत छह लोगों पर FIR दर्ज करने का आदेश है।
एसडीएम अमित चौधरी पर गंभीर आरोप !
बता दें, समरावता गांव से पहले भी एसडीएम अमित चौधरी पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। दो साल पहले उन पर दलित महिला से अभद्रता करने का आरोप लगा था। उस वक्त वह हिंडौली में कार्यकर्त थे। पीड़िता ने एसडीएम पर डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया था। वहीं, बात इतनी बढ़ी की अमित चौधीरी को APO कर दिया गया था। अमित चौधरी 2019 बैच के RAS अधिकारी हैं। वह अलवर जिले से आते हैं। उन्होंने झालाव़ाड़, बूंदी, नागौरऔड डूंगरपुर में सेवाएं दी हैं। फिलहाल वह मालपुरा में कार्यरत हैं।