Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दौसा की तपती गर्मी में राहत की बयार: अब बच्चे पढ़ेंगे ठंडी सुबह में, स्कूलों का समय बदला

Dausa School time Change: दौसा में भीषण गर्मी से बच्चों को राहत, स्कूल और आंगनबाड़ी के समय में बदलाव। अब पढ़ाई सुबह 7:30 से 11:30 तक, जानिए नई टाइमिंग।

दौसा की तपती गर्मी में राहत की बयार: अब बच्चे पढ़ेंगे ठंडी सुबह में, स्कूलों का समय बदला
दौसा की तपती गर्मी में राहत की बयार

राजस्थान के दौसा जिले में जब सूरज की तपिश दिन चढ़ने से पहले ही ज़मीन को झुलसाने लगी, तो शिक्षा विभाग ने एक ज़रूरी और संवेदनशील कदम उठाया। 21 अप्रैल से जिले के सभी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल अब सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक ही संचालित होंगे। यह बदलाव सिर्फ स्कूलों तक ही सीमित नहीं रहा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी नई टाइमिंग तय कर दी गई है।

भीषण गर्मी में जब बच्चों के चेहरे सूरज की तपिश से मुरझाने लगें, जब किताबों से ज़्यादा पसीने की बूंदें ध्यान भटकाएं ऐसे समय में यह निर्णय किसी ठंडी छांव जैसा ही महसूस होता है।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव सिर्फ छात्रों की भलाई के लिए है। टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को पूर्ववत समय पर ही स्कूल आना होगा। यानी जिम्मेदारी में कोई ढील नहीं, लेकिन बच्चों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर।

वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी मानवीय संवेदना दिखाते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नया समय तय किया है। अब ये केंद्र सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक ही खुलेंगे, जिससे छोटे बच्चों को दोपहर की झुलसाती गर्मी से बचाया जा सके।

इन बदलावों के पीछे एक ही सोच है बच्चों की सुरक्षा, उनका स्वास्थ्य और उनका बचपन। गर्म हवाओं में सांसें लेना आसान नहीं होता, खासकर जब नन्हे कंधों पर बस्ता हो और रास्ते में दूर-दूर तक कोई पेड़ की छांव न मिले।

इस आदेश का पालन न करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह फैसला सिर्फ प्रशासनिक आदेश नहीं, एक सामाजिक जिम्मेदारी है। जब मौसम क्रूर हो जाए, तो शिक्षा का दायित्व और भी गहरा हो जाता है।

दौसा के बच्चों को मिली यह राहत शायद अस्थायी हो, लेकिन यह दिखाता है कि जब ज़रूरत हो, तो सिस्टम जागता भी है और संवेदनशील भी हो सकता है।