ऑनलाइन फ्रॉड...ठगी का ‘श्रीलंका’ वाला तरीका... 30 करोड़ की ठगी... जानिए कैसे सलाखों के पीछे पहुंचे ये ‘महाठग ’ ?
जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर पुलिस ने शनिवार को 30 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में जगहों पर छापेमारी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि धोखाधड़ी से जुड़े 130 बैंक खातों में लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि डिजिटल ठगी की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर अभियान चलाकर संयुक्त टीम गठित की गई।
जोसेफ ने बताया कि टीम ने बिंदयाका, कलवार और हरमाडा इलाकों में छापेमारी की है । यहां से कंप्यूटर मॉनीटर, सीपीयू, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक और अन्य सामान जब्त किए। उन्होंने कहा, "धोखाधड़ी में शामिल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।" उन्होंने कहा कि जांच अपने शुरुआती चरण में है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
श्रीलंका से ली ट्रेनिंग
पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि इन गैंग के कनेक्शन न केवल देश में हैं बल्कि विदेशों तक में हैं। जांच में ये भी पाया गया कि गैंग के कई ठगों ने सायबर ठगी की ट्रेनिंग श्रीलंका में ली थी। जिसके बाद इन ठगों ने लोगों को ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। इसके बाद इन ठगों ने श्रीलंका से सीखे गए इन गुरों को ठगों की नई खेप को भी सिखा दिया ।