Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

आईपीएल मैच के दौरान हुई सीएसटी की चोरी, राजस्थान कांग्रेस नेता ने सबूत के साथ लगाए आरोप, जयपुर में खेले जाने हैं 7 मैच

बीसीसीआई ने राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी खेल परिषद को सौंपी है। राजस्थान में आईपीएल मैचों की मेजबानी करना गर्व की बात है, इसलिए उन्होंने सुझाव दिया था कि राजस्थान में खेले जाने वाले सभी 7 आईपीएल मैच यहीं खेले जाएं। इसके लिए उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के अलावा जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भी मैचों की मेजबानी की वकालत की थी

आईपीएल मैच के दौरान हुई सीएसटी की चोरी, राजस्थान कांग्रेस नेता ने सबूत के साथ लगाए आरोप, जयपुर में खेले जाने हैं 7 मैच

राजस्थान के जयपुर में नगर निगम ग्रेटर के नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गिरिराज खंडेलवाल द्वारा आईपीएल से जुड़ी बात काफी चर्चा में है। उन्होंने आरोप में आईपीएल में जीएसटी चोरी का आरोप लगाते हुए जांच व वसूली की मांग की बड़ी बात कही है। 

जयुपर में आईपीएल में जीएसटी चोरी के आरोप का मामला

जयपुर में आईपीएल में जीएसटी चोरी के आरोप का प्रूफ देते हुए कहा है कि पूरे परिसर में पार्किंग का काम जिसे दिया गया था। उसने कार के लिए 300 रूपए प्रति कार पार्किंग का शुल्क लिया और उस पर जो जीएसटी बनता है। वो स्टेट ट्रेज़री तक पहुंचा भी नहीं। पार्किंग शुल्क रसीद की प्रति भी आयुक्त जीएसटी को दी गई है। साथ ही ये आशंका भी जताई गई है कि यह तो एक छोटा उदाहरण मात्र है, अन्य अनेक ऐसी वस्तुओं की बिक्री व सेवाएं रही है। जिन पर जीएसटी स्टेट को मिला या नहीं यह जांच की जाए। आईपीएल के आयोजन का जिम्मा इस समय राजस्थान खेल परिषद के पास है और आयोजन में अनेक अनियमितताएं देखने को मिली हैं।

क्या है पूरी बात

बीसीसीआई ने राज्य में आईपीएल मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी खेल परिषद को सौंपी है। राजस्थान में आईपीएल मैचों की मेजबानी करना गर्व की बात है, इसलिए उन्होंने सुझाव दिया था कि राजस्थान में खेले जाने वाले सभी 7 आईपीएल मैच यहीं खेले जाएं। इसके लिए उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के अलावा जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भी मैचों की मेजबानी की वकालत की थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक आईपीएल का लुत्फ उठा सकें। बता दें, पिछले साल आरसीए को भंग कर एक एडहॉक बॉडी बनाई गई थी। कहा गया था कि छह महीने के भीतर आरसीए के चुनाव करा दिए जाएंगे, लेकिन इसमें अभी भी देरी हो रही है। इस स्थिति के चलते राजस्थान में आईपीएल मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी खेल परिषद ने अपने हाथ में ले ली है।