Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Jaipur Marathon 2025: जयपुर की सड़कों पर दौड़े हजारों धावक, ‘ओम’ मंत्र के साथ रचा इतिहास

Marathon in Jaipur: जयपुर मैराथन ने फिटनेस प्रेमियों और खेल उत्साही लोगों के लिए एक नई प्रेरणा स्थापित की है. यह आयोजन न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने और दौड़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है.

Jaipur Marathon 2025: जयपुर की सड़कों पर दौड़े हजारों धावक, ‘ओम’ मंत्र के साथ रचा इतिहास

CM Bhajanlal in Jaipur Marathon: गुलाबी नगरी में हर साल आयोजित होने वाली जयपुर मैराथन का आगाज इस साल भी भव्य रूप से हुआ. 2 फरवरी 2025 को आयोजित 16वीं एयू जयपुर मैराथन में दुनियाभर के धावकों ने हिस्सा लिया. इस बार की थीम ‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ रखी गई, जिसने फिटनेस, एकता और जागरूकता का संदेश दिया. जयपुर मैराथन भारत की सबसे प्रतिष्ठित मैराथन में से एक मानी जाती है.

जयपुर मैराथन में उमड़ा उत्साह, ओम मंत्र के साथ धावकों की अनूठी दौड़
सुबह 3 बजे से ही प्रतिभागी दौड़ में हिस्सा लेने के लिए जुटने लगे. 5 किलोमीटर लंबी मैराथन में हजारों धावकों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. उन्होंने धावकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है. ऐसे आयोजनों से न केवल फिटनेस बढ़ती है, बल्कि समाज में एकता का भी संदेश जाता है. जयपुर शक्ति और भक्ति का संगम है.

उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. हाल ही में महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, साथ ही अगले पांच वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की योजना है. खेलो इंडिया का अगला आयोजन भी राजस्थान में किया जाएगा.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद
हर साल जयपुर मैराथन में हजारों युवा और बुजुर्ग हिस्सा लेते हैं. इस साल स्प्रिंग थीम को ध्यान में रखते हुए 10,000 से अधिक महिला धावक पीले रंग का दुपट्टा पहनकर दौड़ीं. आयोजकों को उम्मीद है कि यह प्रयास गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा.

इसके अलावा, 14,000 से अधिक धावकों ने 'ओम' मंत्र का जाप करते हुए और 'ओम' टी-शर्ट पहनकर दौड़ पूरी की. यह आयोजन आध्यात्मिकता और खेल के संगम का प्रतीक बना, जिसने दुनिया के सामने जयपुर को फिटनेस और आध्यात्मिकता का केंद्र साबित किया.

जयपुर मैराथन
जयपुर मैराथन हर साल स्वस्थ जीवनशैली, सामाजिक एकता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है. इस साल के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय धावकों की भागीदारी से इसकी प्रतिष्ठा और बढ़ गई.

जयपुर मैराथन ने फिटनेस प्रेमियों और खेल उत्साही लोगों के लिए एक नई प्रेरणा स्थापित की है. यह आयोजन न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने और दौड़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है.