कब से शुरू हो रहा है पचपदरा रिफाइनरी की 2 यूनिट का काम ? सीएम भजनलाल ने निरीक्षण के दौरान कही बड़ी बात
सीएम भजनलाल शर्मा ने पचपदरा रिफाइनरी का आज दौरा किया । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी तमाम जरूरी निर्देश दिए हैं ।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पचपदरा रिफाइनरी का दौरा करने पहुंचे थे। जहां उनका स्वागत मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री केके विश्नोई और HPCL के अधिकारियों ने किया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने रिफाइनरी साइट पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। साथ ही साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।
आज पचपदरा रिफाइनरी प्लांट का विस्तृत अवलोकन किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 10, 2025
अवलोकन के दौरान तकनीकी कार्मिकों से संचालन के संबंध में जानकारी ली और संवाद किया।प्लांट की वर्तमान स्थिति का गहन निरीक्षण करने के पश्चात्, उपस्थित अधिकारियों को परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समयबद्ध कार्य-प्रगति बनाए रखने… pic.twitter.com/BqslefDYjZ
कब से शुरू होगा काम ?
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पचपदरा रिफाइनरी की दो यूनिट्स में अप्रैल महीने में काम शुरू होने की पूरी संभावना है। वहीं पेट्रो जोन भी विकसित किया जा रहा है जहां पर रिफाइनरी से निकले बायो प्रोडक्ट आधारित इंडस्ट्री स्थापित की जाएगी। फिलहाल रिफाइनरी के क्रूड/वैक्यूम डिस्टीलेशन यूनिट और डिलेड कॉकर यूनिट का 94 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट और डीजल हाइड्रोजन यूनिट का 98 प्रतिशत काम भी पूरा है। इस रिफाइनरी में कुल 10 यूनिट्स हैं जिनके निर्माण की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
आज पचपदरा रिफाइनरी प्लांट का अवलोकन करने के पश्चात पदाधिकारियों की बैठक ली।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 10, 2025
इस अवसर पर परियोजना की व्यापक समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्ता मानकों की पालना करते हुए रिफाइनरी को शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/0bEmFkeq4o
कितनी है रिफाइनरी की कुल क्षमता ?
बता दें कि पचपदरा रिफाइनरी परियोजना HPCL और राजस्थान सरकार की जॉइंट वेंचर कंपनी, राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के तहत चल रही है। इस रिफाइनरी की स्थापना 18 सितंबर 2013 को हुई थी। इसमें HPCL की 74% तो राजस्थान सरकार की 26% हिस्सेदारी है।
2016 में पीएम ने की थी काम की शुरूआत
2013 में पचपदरा रिफाइनरी की लागत 43 हजार करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसके बाद 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके काम की शुरुआत की थी। वहीं अब इस रिफाइनरी की कुल लागत लगभग 74 हजार करोड़ रुपये है। वहीं इस रिफाइनरी की क्षमता 9 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।