Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सीएम भजनलाल तीन दिन के दौरे पर, पहले दिन बीच रास्ते गाड़ी रुकवाकर किया ये काम, फिर पेपर लीक पर बड़ी बात

सीएम भजनलाल ने पेपर लीक पर भी बात की और कांग्रेस पर हमला बोला। सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में शेखावाटी के क्षेत्र से कई राजनेता मंत्री बने, लेकिन उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र को यमुना जल दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने यमुना जल समझौते को लेकर जो वायदा यहां की जनता से किया है, उसे पूरा करने जा रहे हैं।

सीएम भजनलाल तीन दिन के दौरे पर, पहले दिन बीच रास्ते गाड़ी रुकवाकर किया ये काम, फिर पेपर लीक पर बड़ी बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को शेखावाटी पहुंचे। जहां पर वो तीन दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां जाकर अलग-अलग जगहों पर इवेंट में लोगों को संबोधित और साथ ही रास्ते में गाड़ी रुकवाकर स्थानीय दुकानदार से बात की। इस दौरान वो फल खाते भी दिखे। क्या है पूरी बात, जानिए...

सीएम भजनलाल ने बीच रास्ते रुकवाई कार, खाए फल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार से शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जहां पर बाजौर जाते समय रास्ते में गाड़ी रुकवाकर स्थानीय फल विक्रेता से बात की। आमेर में आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में हर क्षेत्र के विकास लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं। राज्य बजट में सभी 200 विधानसभाओं को विकास के लिए बजट दिया गया है। चौमूं के विकास के लिए लगभग 350 करोड़ रूपये के विकास कार्य अब तक प्रस्तुत किए गए बजट में दिए गए हैं। श्रीमाधोपुर के सरगोठ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आमजन से शेखावाटी के क्षेत्र में यमुना का जल लाने की बात कही थी और इस पर हमने काम भी किया, लेकिन हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उसके घोषणा पत्र में लिखा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर राजस्थान से किया गया यमुना जल समझौता रद्द कर दिया जाएगा।

पेपर लीक पर कही बड़ी बात

इस दौरान सीएम भजनलाल ने पेपर लीक पर भी बात की और कांग्रेस पर हमला बोला। सीएम भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में शेखावाटी के क्षेत्र से कई राजनेता मंत्री बने, लेकिन उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र को यमुना जल दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने यमुना जल समझौते को लेकर जो वायदा यहां की जनता से किया है, उसे पूरा करने जा रहे हैं। हमारी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिससे किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेपर माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया है। पूर्ववर्ती सरकार ने युवाओं के सपने को चूर-चूर कर दिया था।