सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान, सरसों को MSP में खरीदा जाएगा, PM सम्मान निधि को लेकर किया ये फैसला!
सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम सम्मान निधि की कीमत भी बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि पहले प्रति किसान 25 क्विंटल की MSP खरीद सीमा थी, जिसे अब बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दिया गया है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की तुलना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सवा साल में 4.85 लाख मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को श्रीगंगानगर की नई धान मंडी को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने एमएसपी यानी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद का श्रीगणेश किया। इस दौरान किसानों को विक्रय स्लिप सौंपी गई और सीधे सारी समस्याएं सुनी। क्या है पूरी बात? जनिए...
सीएम भजनलाल ने किया बड़ा ऐलान
आज श्रीगंगानगर स्थित नई धान मण्डी में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि वितरित की तथा उपस्थित किसानों एवं व्यापारियों को सम्बोधित किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 9, 2025
'आपणो अग्रणी… pic.twitter.com/SSmtQB02qg
सीएम भजनलाल ने बुधवार को श्रीगंगानगर की नई धान मंडी में सरसों की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को विक्रय स्लिप सौंपी और सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं सरसों 5950 और चना 5650 रुपये क्विंटल पर खरीदी जाएगी। सीएम ने ऐलान किया कि राज्य सरकार साल 2025-26 में सरसों को 5950 रुपये और चने को 5650 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। इस साल 13.22 लाख मीट्रिक टन सरसों और 5.46 लाख मीट्रिक टन चना खरीदने का लक्ष्य रखा गया है।
पीएम सम्मान निधि की बढ़ाई गई कीमत
सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम सम्मान निधि की कीमत भी बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि पहले प्रति किसान 25 क्विंटल की MSP खरीद सीमा थी, जिसे अब बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दिया गया है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की तुलना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सवा साल में 4.85 लाख मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की, जबकि पिछली सरकार ने पूरे कार्यकाल में 5.53 लाख मीट्रिक टन खरीदी थी। सरकार ने मूंगफली का समर्थन मूल्य 5850 से बढ़ाकर 6783 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। वहीं, गेहूं पर बोनस बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है और पीएम किसान सम्मान निधि को 6000 से बढ़ाकर 9000 रुपये किया गया है।
सीएम भजनलाल ने भरोसा दिलाया कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2027 तक दिन में बिजली देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे हैं।