Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

चूरू में मार्च में ही गर्मी का कहर, 34 डिग्री तापमान ने छुड़ाए पसीने

Churu Weather Update: राजस्थान के चूरू में मार्च में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले 4–5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में और वृद्धि की चेतावनी दी है। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप लोगों को बेहाल कर रही है और बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, फसलों की कटाई पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। आने वाले दिनों में गर्मी और भी ज्यादा परेशान कर सकती है।

चूरू में मार्च में ही गर्मी का कहर, 34 डिग्री तापमान ने छुड़ाए पसीने

राजस्थान के रेतीले इलाकों में मौसम की करवट अब साफ महसूस होने लगी है। चूरू में मार्च की शुरुआत भले ही सुहानी रही हो, लेकिन अब सूरज की तल्खी लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करने लगी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और रात का पारा 18 डिग्री तक दर्ज किया गया, जिससे गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

दोपहर के समय जब सूरज सिर पर होता है, तो सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आता है। सार्वजनिक स्थानों पर लोग छांव और ठंडे पेय की तलाश में भटकते हैं। वहीं, लगातार चल रही गर्म हवाओं ने बिजली की खपत को भी एक नया स्तर छूने पर मजबूर कर दिया है। एयर कूलर, पंखे और एसी अब लगभग हर घर और दफ्तर की ज़रूरत बनते जा रहे हैं।

आने वाले दिन और भी मुश्किल होंगे
मौसम विभाग की मानें तो अगले 4–5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। जयपुर मौसम केंद्र ने स्पष्ट किया है कि मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में और इजाफा हो सकता है। चूरू जैसे इलाकों में जहां पहले रातें ठंडी रहती थीं, अब वहां भी 18 डिग्री तक का तापमान दर्ज किया जा रहा है, जो मौसम के सामान्य मिजाज से हटकर है।

फसलें रहेंगी सुरक्षित, पर धूप से बचाव जरूरी
इन सबके बीच एक राहत की बात यह है कि फसलों की कटाई पर अभी इस तापमान का खास असर नहीं पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बढ़ती गर्मी के बावजूद फसलें सुरक्षित हैं। हालांकि, किसानों और खेतों में काम कर रहे लोगों के लिए सावधानी जरूरी हो गई है।

राजस्थान के अन्य हिस्सों में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। बाड़मेर में जहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं संगरिया में न्यूनतम तापमान भी 12.5 डिग्री दर्ज हुआ। ये आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि गर्मी अब धीरे-धीरे अपनी पूरी ताकत के साथ दस्तक देने को तैयार है।

इस मौसम में ज़रूरत है पानी की भरपूर मात्रा, हल्के कपड़े, और दोपहर की तेज धूप से बचाव की। गर्मी अभी शुरू हुई है, और उसकी तीव्रता क्या रूप ले सकती है, इसका अंदाज़ा केवल वक्त ही देगा।