Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

चुरू में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Churu Love Jihad Case: राजस्थान के चुरू जिले में एक युवती ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से दोस्ती कर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी विदेश भाग गया था, लेकिन फरवरी 2024 में वापस लौटकर सगाई तोड़ने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चुरू में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

राजस्थान के चुरू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने सोशल मीडिया पर रोशन शर्मा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पहले दोस्ती की, फिर उसे अपने जाल में फंसाया। बाद में उसने अपनी असली पहचान अलमीर खान के रूप में बताई और युवती के अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।

बंधक बनाकर दुष्कर्म, फिर किया ब्लैकमेल

पीड़िता रतनगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बताया कि सोशल मीडिया पर रोहन शर्मा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया।

29 नवंबर 2022 की रात आरोपी पीड़िता के घर आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने पीड़िता के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा।

फर्जी धर्म बहन के जरिए होटल में बुलाकर किया शोषण

अप्रैल 2023 में आरोपी ने पिंकी नामक एक लड़की को अपनी धर्म बहन बताकर पीड़िता से मिलवाया। पिंकी उसे बहला-फुसलाकर होटल ले गई, जहां आरोपी ने एक बार फिर दुष्कर्म किया और नए फोटो-वीडियो बना लिए।

असली पहचान का हुआ खुलासा

14 अगस्त 2023 को आरोपी ने पीड़िता को भानीधोरा स्थित एक घर में बुलाया, जहां उसने उसे तीन घंटे तक बंधक बनाकर फिर से शारीरिक शोषण किया। इसी दौरान उसने अपनी असली पहचान उजागर की और बताया कि उसका नाम अलमीर खान है और वह फर्जी नाम रखकर लड़कियों को फंसाता है।

विदेश भागा, फिर लौटकर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

आरोपी की असली पहचान सामने आने के बाद वह विदेश भाग गया, जिससे पीड़िता को राहत मिली। लेकिन फरवरी 2024 में वह दोबारा लौट आया। इस बीच पीड़िता की सगाई हो चुकी थी। जब आरोपी को इस बात की जानकारी मिली, तो उसने धमकाना शुरू कर दिया और सगाई तोड़ने व धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा।

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अलमीर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।