जयपुर में थाने के सामने चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, सरेराह पिस्टल लेकर दौड़ता दिखा युवक
जयपुर के खो नागोरियन इलाके में थाने के सामने फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था।
जयपुर में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। जिसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया।
दो लोगों को लिया गया हिरासत में
घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घटना के एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर दौड़ता दिखाई दे रहा है।
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने दी जानकारी
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खोह नागोरियान थाने के सामने पुराना गांव में दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष जमीन पर कब्जा करने के लिए गाड़ियों से पहुंचा था। इस दौरान फायरिंग की भी खबर है। हालांकि अभी तक की जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
पथराव की भी खबर
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस जमीन को लेकर विवाद है उस पर कोर्ट का स्टे है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया है। इस दौरान कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।