संगठन को धार देने जयपुर आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, कई अहम फैसलों पर टिकी रहेंगी सबकी नजर
बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष कल अपने राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंच रहे हैं। जहां वो कई अहम बैठक तो करेंगे ही साथ ही साथ कई बड़े फैसले भी संगठनात्मक स्तर पर ले सकते हैं।

बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष कल रविवार को जयपुर पहुंच रहे हैं। जयपुर में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीएल संतोष बीजेपी जिला संगठन चुनाव क्लस्टर आब्जर्वर, जिला संयोजक की बैठक लेने वाले हैं ।
इन पदों को लेकर करेंगे फैसला
ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही प्रदेश में कई जिले में 50 फीसदी से ज्यादा बीजेपी मण्डल अध्यक्ष और मण्डल प्रतिनिधि का निर्विरोध निर्वाचन हो पाएगा। माना जा रहा है कि करीब दो दर्जन जिलों में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की कवायद शुरू होने के संकेत हैं।
राधा मोहन अग्रवाल भी जयपुर पहुंचे
बीजेपी संगठन पर्व जिला सहसंयोजकों की बीजेपी जिलाध्यक्ष निर्वाचन में अब सीधे कोई भूमिका नहीं रखने की संभावना है। यानि अब जिले में मण्डल अध्यक्ष और मण्डल प्रतिनिधि निर्वाचन के बाद बीजेपी जिला सहसंयोजक संगठन चुनाव प्रक्रिया से मुक्त हो जाएंगे और बीजेपी जिलाध्यक्ष पद पर दावेदार बन सकेंगे। बता दें कि बीएल संतोष के आगमन से पहले बीजेपी प्रदेश प्रभारी और आब्जर्वर राधा मोहन अग्रवाल भी जयपुर आ गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल बीजेपी जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की कवायद को बीजेपी जिला क्लस्टर आब्जर्वर की मुख्य भूमिका में संपन्न कराने के पक्ष में है।
भाजपा संगठन के आला सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल प्रदेश में संगठन चुनाव प्रक्रिया का समय निर्धारित नहीं होने और राष्ट्रीय संगठन नेतृत्व के अध्यक्ष पद निर्वाचन के लिए दिए गए निर्देशों के कई जिलों में पूरी तरह पालन नहीं करने से नाराज़ हैं।
प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भी होगी चर्चा !
बता दें कि कल की बैठक के बाद 15 जनवरी तक प्रदेश के दो दर्जन जिलों में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की कवायद होने के आसार हैं। इसके बाद 20 से 30 जनवरी के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की कवायद होने के आसार हैं। मौजूदा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फिर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद पर मौका मिलने की खासी संभावना है।