Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बजट सत्र से पहले BJP का 'फ्लोर मैनेजमेंट', किरोड़ी लाल के बयान से मचा सियासी भूचाल! BJP में सबकुछ ठीक ?

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया। विपक्ष इस मुद्दे को हाथों-हाथ लेते हुए BJP को घेरने में जुट गया है।

बजट सत्र से पहले BJP का 'फ्लोर मैनेजमेंट', किरोड़ी लाल के बयान से मचा सियासी भूचाल! BJP में सबकुछ ठीक ?

संसद का बजट सत्र नजदीक है, और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फ्लोर मैनेजमेंट की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। लेकिन इससे पहले ही राजस्थान के दिग्गज नेता और बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बयान ने पार्टी को बैकफुट पर ला दिया है।

किरोड़ी लाल के बयान से बढ़ी मुश्किलें

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया। विपक्ष इस मुद्दे को हाथों-हाथ लेते हुए BJP को घेरने में जुट गया है।

BJP का 'फ्लोर मैनेजमेंट'

सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने बजट सत्र से पहले अपने सांसदों और सहयोगी दलों के बीच तालमेल बैठाने की कवायद तेज कर दी है। पार्टी चाहती है कि किसी भी तरह से संसद में विपक्ष को कोई बड़ा मुद्दा ना मिले, लेकिन किरोड़ी लाल के बयान के बाद मामला उल्टा पड़ता दिख रहा है।

विपक्ष का वार : 'BJP में सबकुछ ठीक नहीं है'

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने तुरंत इस बयान को लपक लिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा, "BJP के भीतर ही असंतोष पनप रहा है। अब उनके अपने नेता ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।"

सोशल मीडिया पर घिरी BJP

लोगों का मानना है कि BJP अंदरूनी गुटबाजी का शिकार हो रही है, जबकि कुछ समर्थक इसे "बयान को गलत तरीके से पेश करने" की साजिश बता रहे हैं।

क्या होगी BJP की रणनीति?

डैमेज कंट्रोल BJP जल्द ही किरोड़ी लाल के बयान पर सफाई दे सकती है।
संसद में मजबूती विपक्ष को जवाब देने के लिए पार्टी अपने सांसदों को सख्त निर्देश दे सकती है।
विपक्ष की घेराबंदी कांग्रेस के किसी बड़े नेता के पुराने बयानों को उछालकर BJP पलटवार कर सकती है।

सियासी घमासान तेज, बजट सत्र में हंगामे के आसार!

बजट सत्र से पहले ही सियासी पारा चढ़ चुका है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि BJP इस संकट को कैसे संभालती है? क्या विपक्ष इस मौके को भुना पाएगा या फिर BJP अपनी रणनीति से स्थिति को अपने पक्ष में कर लेगी?